World Cup 2019: बांग्लादेश की बड़ी जीत, प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंचा
विश्व कप में साउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 200 रन पर समेटते हुए मैच 62 रन से जीत लिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/साउथैंपटन: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) के बीच साउथैंपटन के द रोज बाउल मैदान पर मुकाबले में बांग्लादेश 262 के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 200 रन पर आउट हो गई और बांग्लादेश ने यह मैच 62 रन से जीत लिया. अफगानिस्तान के लिए समिउल्लाह शिनवारी ने 49, कप्तान गुलबदीन नईब ने 47 रन, रहमत शाह ने 24, नजीबुल्लाह ने 23 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उनके अलावा मुस्तफिजुर ने दो विकेट लिए. सैफुद्दीन और मुसैद्दक ने एक-एक विकेट लिया.
अफगानिस्तान 200/10 (46-47 ओवर)
46वें ओवर में मुस्तफिजुर ने दौलत जादरान को विकेट के पीछे रहीम के हाथों कैच करा कर अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिराया. दौलत खाता भी नहीं खोल सके. मुस्तफिजुर के ओवर में एक रन गया. इसके बाद 47वें ओवर में अफगानिस्तान के 200 रन पूरे होते ही टीम का आखिरी विकेट मुजीब के रूप में गिरा. मुजीब को सैफुद्दीन ने शून्य पर बोल्ड किया. उसी ओवर में शेनवारी ने एक चौका भी लगाया. समिउल्लाह शिनवारी 49 रन बनाकर नाबाद रहे.
Bangladesh win for the third time in #CWC19!
Not for the first time this tournament, Shakib Al Hasan is their star man #CWC19 | #BANvAFG | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/qGULklaNj3
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
अफगानिस्तान 194/8 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में शिनवारी ने शाकिब को छक्का लगाया. उसके बाद सैफुद्दीन के ओवर में 7 रन आए. 43वें ओवर में शाकिब ने नजीबुल्लाह को स्टंप आउट कराकर अपना 5वां विकेट लिया. 44वें ओवर में मुस्तफिजुर ने राशिद खान को कप्तान मुर्तजा के हाथों लपकवाया. राशिद ने केवल दो रन बनाए. उर ओवर में केवल दो रन गए. इसके बाद शाकिब ने अपने आखिरी ओवर में तीन रन दिए. समिउल्लाह शिनवारी- 43 रन. दौलत जादरान- 0 रन.
It's the Shakib Show!
He becomes the first Bangladeshi man to take a five-wicket haul in a World Cup match
What a tournament he's having!#CWC19 | #BANvAFG | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/71uIp2zt8D
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
अफगानिस्तान 166/6 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में लिटन दास ने इकराम अली खिल को रन आउट किया. इस ओवर में मेहदी हसन को दो चौके लगे. इसके बाद 37वें ओवर में मुस्तफिजुर ने 6 रन दिए. इसके बाद 38वें ओवर में अफगानिस्तान के 150 रन पूरे हुए. इस ओवर में नजीबुल्लाह ने मुसैद्दक को चौका लगाया. 39वें ओवर में मुस्तफिजुर ने और अगले ओवर में सैफुद्दीन ने 6-6 रन दिए. समिउल्लाह शिनवारी- 27 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 13 रन.
अफगानिस्तान 132/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में शाकिब ने दो रन दिए. उसके बाद मुर्तजा ने चार रन दिए. इसके बाद शाकिब ने अफगानिस्तान को एक और झटका देते हुए असगर अफगान को शब्बीर रहमान के हाथों कैच करा दिया. असगर अफगान 20 रन बनाकर आउट हुए. 34वें ओवर में मुर्तजा ने 6 रन दिए. उसके बाद मुस्तफिजुर के ओवर में इकराम ने चौका लगाया. समिउल्लाह शिनवारी- 11 रन. इकराम अली खिल- 8 रन.
Remarkable, Shakib has his fourth of the innings!
He's having a dream day with the ball.#CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/Cu75bIkLg4
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
अफगानिस्तान 111/4 (30 ओवर)
29वें ओवर में शाकिब ने पहले गुलबदीन नईब को लिटन दास के हाथों कैच करा दिया. उसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड कर अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया. इसके बाद सैफुद्दीन ने 5 रन दिए. असगर अफगान- 16 रन. समिउल्लाह शिनवारी- 3 रन.
Shakib Al Hasan is having a wonderful time with the ball – the left-arm spinner currently has figures of 3/6 from five overs!
Follow the rest of #BANvAFG on the #CWC19 app
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/YxbFeUK9qH— ICC (@ICC) June 24, 2019
अफगानिस्तान 98/2 (21-25 ओवर)
22वें ओवर में मेहदी हसन ने दो रन दिए. अगले ओवर में नईब ने मुसैद्दक को चौका लगाया. 24वें ओवर में मेहदी हसन को असगर ने चौका लगाया और उसके बाद नईब ने अपने 1000 वनडे रन पूरे किए. 25वें ओवर में शाकिब ने दो रन दिए. 24वें ओवर में मेहदी हसन को असगर ने चौका लगाया और उसके बाद नईब ने अपने 1000 वनडे रन पूरे किए. 25वें ओवर में शाकिब ने दो रन दिए. गुलबदीन नईब- 44 रन. असगर अफगान- 10 रन.
Bangladesh are rewarded for their sustained spell of pressure on the Afghanistan batsmen!
Mosaddek dismisses Hashmatullah, who is smartly stumped by Mushfiqur for 11.#CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/jvOCvJX2hX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
अफगानिस्तान 77/1 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में मेहदी हसन ने दो रन दिए. इसके बाद मुसैद्दक हुसैन के ओवर में 5 रन आए. 18वें ओवर में मेहदी हसन ने 7 रन दिए. 19वें ओवर में मुसैद्द्क ने केवल एक रन दिया. उसके बाद मेहदी हसन ने चार रन दिए. गुलबदीन नईब- 34 रन. हशमतुल्लाह शाहीदी- 10 रन.
After 20 overs, Afghanistan are 77/1. Target 263. #CWC19 #RiseOfTheTigers#BANvAFG #KhelbeTigerJitbeTiger
WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!
Visit : https://t.co/WZBeMEDq5Z (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/aPnBk6RkWJ
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 24, 2019
अफगानिस्तान 58/1 (11-15 ओवर)
अफगानिस्तान का पहला विकेट शाकिब अल हसन ने अपने पहले ओवर में लिया. पारी के 11वें ओवर में रहमत शाह ने तमीम इकबाल को मिड ऑन पर कैच दिया. शाह ने 24 रन की पारी खेली. मेहदी हसन ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया और अफगानिस्तान के 50 रन पूरे हुए. उसके बाद शाकिब ने 13वें ओवर में भी एक ही रन दिया.14वें ओवर में मेहदी ने तीन रन दिए. उसके बाद मुसैद्दक के ओवर में नईब ने चौका लगाया. गुलबदीन नईब- 24 रन. हशमतुल्लाह शाहीदी- 1 रन.
Afghanistan's openers made a solid start but Shakib Al Hasan has intervened with the removal of Rahmat Shah.
Make sure to download the #CWC19 app to follow the action
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/OcwuB9Zg9n— ICC (@ICC) June 24, 2019
अफगानिस्तान 48/0 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में नईब ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. उसके बाद मुर्तजा ने चार रन दिए. फिर सैफुद्दीन ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिए. 9वें ओवर में रहमत ने मुर्तजा को दो चौके लगाए. फिर सैफुद्दीन ने तीन रन दिए. रहमत शाह- 24 रन. गुलबदीन नईब- 15 रन.
Afghanistan have made a good start to their run chase!
They're 48/0 after 10 overs chasing 263.
Who are you backing from here?#CWC19 | #BANvAFG | #AfghanAtalan pic.twitter.com/LfUCSWvEmq
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
अफगानिस्तान 21/0 (1-5 ओवर)
मुर्तजा ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. फिर मुस्तफिजुर के पहले ओवर में नईब ने चौका लगाया. तीसरे ओवर में मुर्तजा ने 7 रन दिए. चौथे ओवर में रहमत शाह ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. इसके बाद मुर्तजा ने एक रन दिया. रहमत शाह- 9 रन. गुलबदीन नईब- 3 रन
अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत कप्तान गुलबदीन नईब और रहमत शाह ने की. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर मुर्तजा ने फेंका.
बांग्लादेश 262/7 (46-50 ओवर)
46वें ओवर में राशिद खान ने 7 रन दिए. उसके बाद दौलत जादरान के ओवर में मुसैद्दक ने चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. फिर राशिद खान के आखिरी ओवर में दो चौके आए. 49वें ओवर में दौलत ने नबी के हाथों रहीम को कैच कराकर बांग्लादेश को झटका दे दिया. रहीम 83 रन बनाकर आउट हुए. ओवर में आठ रन आए. और टीम के 250 रन भी पूरे हुए. आखिरी ओवर में 8 रन निकले और नईब ने आखिरी गेंद पर मुसैद्दक को बोल्ड कर दिया. मुसैद्दक हसन- 35 रन. सैफुद्दीन- 2 रन.
Afghanistan will need 263 to win at the Hampshire Bowl.
Mujeeb Ur Rahman took 3/39 from his 10 overs while Mushfiqur Rahim and Shakib Al Hasan both continued their good form, each scoring half-centuries. #CWC19 | #BANvAFG | #RiseOfTheTigers | #AfghanAtalan pic.twitter.com/MywvVyn4RP
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
बांग्लादेश 220/5 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में मेहमूदुल्लाह ने नईब को चौका लगाया. इसी ओवर में बांग्लादेश के 200 रन भी पूरे हुए. उसके बाद में नबी ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में तीन रन दिए. 43वें ओवर में नईब ने मेहमूदुल्लाह को मोहम्मद नबी के हाथों कैच करा दिया. मेहमूदुल्लाह 27 रन बनाकर आउट हुए. 44 वें ओवर में राशिद खान ने 5 रन दिए. इसके बाद मुजीब के आखिरी ओवर में 8 रन आए. मुशफिकुर रहीम- 75 रन. मुसैद्दक हसन- 4 रन.
बांग्लादेश 193/4 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में राशिद खान ने दो रन दिए. उसके बाद रहीम ने दौलत जादरान को छक्का लगाया. उस ओवर में 9 रन आए. 38वें ओवर में मुजीब ने 5 रन दिए. 29वें ओवर में रहीम ने राशिद खान को चौका लगाया. फिर 40वें ओवर में मेहमूदुल्लाह ने नबी को चौका लगाया. मुशफिकुर रहीम- 62 रन. मेहमूदुल्लाह- 17 रन.
50 for Mushfiqur Rahim!
An excellent innings that's put his team into a healthy position at the Hampshire Bowl #CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/YnAy3THQVH
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
बांग्लादेश 161/4 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में नईब ने 5 रन दिए. उसके बाद बांग्लादेश के 150 रन पूरे होने के बाद मुजीब ने सौम्य सरकार को भी मुजीब ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सरकार अंपायर्स कॉल में आउट करार दिए गए. मुशफिकुर रहीम- 38 रन. 33वें ओवर में नईब ने दो रन दिए. इसके बाद राशिद ने और फिर दौलत जादरान ने 4-4 रन दिए. मुशफिकुर रहीम- 43 रन. मेहमूदुल्लाह- 4 रन.
Mujeeb is on
He strikes for the third time today and Soumya Sarkar departs for three!#CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/w4suDpslDU
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
बांग्लादेश 143/3 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में नबी ने चार रन दिए. इसके बाद नईब ने मेडन ओवर फेंका. 28वें ओवर में शाकिब ने अपनी फिफ्टी पूरी की. 29वें ओवर में नईब ने तीन रन दिए. उसके बाद मुजीब ने शाकिब को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. शाकिब अल हसन- 51 रन. मुशफिकुर रहीम- 33 रन.
MASSIVE WICKET!
Mujeeb picks up his second of the day and sends Shakib back to the pavilion. #CWC19 | #BANvAFG pic.twitter.com/xxltXfyVz1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019.
बांग्लादेश 132/2 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में मुशफिकुर रहीम ने चौका लगाकर बांग्लादेश के 100 रन दिए. दौलत जादरान के ओवर में 8 रन आए. इसी ओवर में शाकिब ने अब तक खेले सभी विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे किए. 22वें ओवर में राशिद ने 4 रन दिए. इसके अगले ओवर में रहीम ने दौलत जादरान को चौका लगाया. 24वें ओवर में रहीम ने रहमत शाह को चौका लगाया. इसके बाद नईब के ओवर में 8 रन आए. शाकिब अल हसन- 48 रन. मुशफिकुर रहीम- 25 रन.
25 overs gone and Bangladesh are 132/2.
The experienced pair of Mushfiqur Rahim and Shakib Al Hasan are at the crease for the Tigers and have put on 50 for the third wicket. #BANvAFG | #CWC19 pic.twitter.com/rKB6Xpym2H
— ICC (@ICC) June 24, 2019
बांग्लादेश 95/2 (16-20 ओवर)
राशिद खान ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए. इसके बाद तमीम मोहम्मद नबी को चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. 18वें ओवर में राशिद की पहली गेंद पर शाकिब रीव्यू में बच गए जब अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. इस ओवर में केवल 3 रन आए. 19वें ओवर में दौलत जादरान ने दो रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने शाकिब अल हसन- 31 रन. मुशफिकुर रहीम- 6 रन.
Bangladesh are 95/2, After 20 overs. Shakib (31*) and Mushfiqur (6*) are at the crease.#CWC19 #RiseOfTheTigers #BANvAFG #KhelbeTigerJitbeTiger
WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!
Visit : https://t.co/WZBeMEDq5Z (Data Charge Applicable) (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/vUUWBky9tx
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 24, 2019
बांग्लादेश 74/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में मुजीब ने 5 रन दिए. इसके बाद गुलबदीन नईब के पहले ओवर से 7 रन आए. और बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए. 13वें ओवर में 5 रन आए. इसके बाद तमीम ने नईब को दो चौके लगाए. उस ओवर में 12 रन बनाए. 15वें ओवर में नबी ने वापसी करते हुए केवल एक रन दिया. तमीम इकबाल- 30 रन. शाकिब अल हसन- 24 रन.
Mohammad Nabi went right through Tamim Iqbal!
Watch the dismissal of the left-hander on the #CWC19 app
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/AZaL2VfW70— ICC (@ICC) June 24, 2019
बांग्लादेश 44/1 (6-10 ओवर)
मोहम्मद नबी ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए. उसके बाद मुजीब और फिर नबी ने 3-3 रन दिए. 9वें ओवर में मुजीब ने केवल एक रन दिया. उसके बाद शाकिब ने नबी को चौका लगाया. तमीम इकबाल- 15 रन. शाकिब अल हसन- 10 रन.
After 10 overs, Bangladesh are 44/1. Tamim (15*) and Shakib (10*) are at the crease.#CWC19 #RiseOfTheTigers #BANvAFG #KhelbeTigerJitbeTiger
WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!
Visit : https://t.co/WZBeMEDq5Z (Data Charge Applicable) (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/bx3iKt0LnZ
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 24, 2019
बांग्लादेश 25/1 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में लिटन दास ने मुजीब को चौका लगाया. मुजीब के पहले ओवर में 8 रन आए. दूसरे ओवर में लिटन दास ने दौलत जादरान को एक चौका लगाया. इसके बाद मुजीब ने केवल तीन रन दिए. चौथे ओवर में तमीम ने दौलत को चौका लगाया. उसके बाद मुजीब ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई. लिटन दास को हशमतुल्लाह शाहीदी ने कैच किया. दास ने 16 रन बनाए. मुजीब के ओवर में दो रन आए. तमीम इकबाल- 6 रन. शाकिब अल हसन- 1 रन.
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल के साथ लिटन दास ने की. अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर मुजीब उर रहमान ने फेंका.
दोनों टीमों में हुए हैं दो बदलाव
दोनों टीमों में दो दो बदलाव हुए हैं. अफगानिस्तान की टीम में आफताब आलम और हजरतुल्लाह जजाई की जगह दौलदा जादरान और समिउल्लाह शिनवारी को शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश की टीम में रूबैल हुसैन और शब्बीर रहमान की जगह मोहम्मद सैफुद्दीन और मुसैद्दक हुसैन को टीम में लिया गया है.
टॉस होने के आधे घंटे पहले तक साउथैंपटन में बारिश हो रही थी. हालांकि टॉस के समय से पहले बारिश तो रुक गई लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस और मैच को दस मिनट के टाल दिया गया.
मौसम और पिच
उम्मीद की जा रही हैं कि साउथैंपटन में मौसम और पिच का मिजाज वैसा ही होने की उम्मीद जताई गई थी जैसा कि भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच में था. सोमवार को बारिश होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन फिर भी सुबह बारिश होने की वजह से कवर्स मैदान पर डले रहे.
टीमें :
अफगानिस्तान: गुलबदीन नईब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, इकराम अली खिल.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मेहमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुसैद्दक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल.