इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि 1992 की हार तो मुझे याद नहीं, पर इस बार मौका नहीं छोड़ेंगे
topStories1hindi551196

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि 1992 की हार तो मुझे याद नहीं, पर इस बार मौका नहीं छोड़ेंगे

इंग्लैंड ने पू्र्व विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई हैं.

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि 1992 की हार तो मुझे याद नहीं, पर इस बार मौका नहीं छोड़ेंगे

बर्मिंघम: इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल जीत कर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है. गुरुवार को एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में इस टीम ने पूर्व विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेेट से मात दी. इससे पहले इंग्लैंड टीम ने 1992 में फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘ग्रुप दौर से आत्मविश्वास लेना काफी जरूरी था. हमने मैच दर मैच बेहतर होने की कोशिश की थी. इस मैच में हम पहली ही गेंद से लय हासिल कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहते थे.’


लाइव टीवी

Trending news