World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, विलियम्सन की शानदार सेंचुरी
विश्व कप में बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/बर्मिघम: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेली. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 60 रन और मार्टिन गप्टिल ने 35 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट लिए. फेहुलकवायो, एंगिडी और रबाडा ने एक-एक विकेट लिए.
न्यूजीलैंड 245/6 (48.3 ओवर)
48वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम 60 रन के निजी स्कोर पर एंगिडी की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच देकर आउट हो गए. विलियम्सन ने एक चौका निकाला. आखिरी ओवर में विलियम्सन ने फेहलुकवायो को एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. विलियम्सन 106 रन. मिचेल सैंटनर 2 रन.
Trust these two teams to give us a thriller!
A brilliant hundred from Kane Williamson and from Colin de Grandhomme take New Zealand to a four-wicket win! #SAvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/1nQk5Q2KTG
— ICC (@ICC) June 19, 2019
न्यूजीलैंड 228/5 (47 ओवर)
45वें ओवर में जेम्स कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मॉरिस को चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उसके बाद उन्होंने एंगिडी को चौका लगाया. एंगिडी ने 9 रन दिेए. 47वें ओवर में रबाडा ने तीन रन दिए. विलियम्सन 91 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 60 रन.
न्यूजीलैंड 211/5 (44 ओवर)
41वें ओवर में ग्रैंडहोम ने रबाडा को चौका लगाया. इसके बाद फेहलुकवायो ने छह रन दिए. उसके बाद मॉरिस ने तीन रन दिए. 44वें ओवर में न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हुए. ग्रैंडहोम ने फेहलुवायो को चौका लगाया. इस ओवर में 11 रन आए. विलियम्सन87 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 45 रन.
न्यूजीलैंड 184/5 (41-40 ओवर)
36वें ओवर में ताहिर ने छह रन दिए. 37वें ओवर में ग्रैंडहोम ने फेहुलकवायो को छक्क लगाया. फेहलुकवायो ने ओवर में 9 रन दिए. इसके बाद ताहिर ने अपने आखिरी ओवर में चार रन दिए . 39वें ओवर में ग्रैंडहोम ने रबाडा को छ्क्का लगाया. इस ओवर में 10 रन निकले. 40वें ओवर में एंगिडी ने केवल एक रन दिया. विलियम्सन-77 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 33 रन.
न्यूजीलैंड 154/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में रबाडा ने एक रन दिया. 32वें ओवर में फेहलुकवायो को नीशाम और विलियम्सन ने एक-एक चौका लगाया. 33वें ओवर में क्रिस मॉरिस ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को सफलता दिलाते हुए जेम्स नीशाम को अमला के हाथों स्लिप पर कैच कराया. 34वें ओवर में ताहिर ने 3 रन दिए. उसके बाद विलियम्सन ने मॉरिस को एक चौका लगाया. इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 150 रन भी पूरे हुए. विलियम्सन-70 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 10 रन.
न्यूजीलैंड 115/4 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में ताहिर ने दो रन दिए. उसके बाद लुंगी एंगिडी ने चार रन दिए. 28वें ओवर में जेम्स नीशाम ने ताहिर को चौका लगाया, उसके बाद विलियम्सन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. केन विलियम्सन- 50 रन. 29वें ओवर में रबाडा ने चार रन दिए. फेहलुकवायो ने 30वें ओवर में 5 रन दिए. विलियम्सन- 50 रन. जेम्स नीशाम- 17 रन.
न्यूजीलैंड 105/4 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में विलियम्सन ने मॉरिस को चौका लगाया. उसके बाद इमरान ताहिर ने केवल तीन रन दिए. इसके बाद एंगिडी के ओवर में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. 24वें ओवर में इमरान ताहिर ने दो रन दिए उसके बाद लुंगी एंगिडी ने मेडन ओवर फेंका. केन विलियम्सन- 45 रन. जेम्स नीशाम- 10 रन.
न्यूजीलैंड 86/4 (16-20 ओवर)
इमरान ताहिर ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने रॉस टेलर को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराया. टेलर केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. 18वें ओवर में इमरान ताहिर ने चार रन दिए. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने टॉम लाथम को डि कॉक के हाथों कैच कराया. इसी ओवर में जेम्स नीशाम ने एक चौका लगाया. इमरान ताहिर ने दो रन दिए. केन विलियम्सन- 33 रन. जेम्स नीशाम- 5 रन.
न्यूजीलैंड 72/2 (11-15 ओवर)
फेहलुकवायो ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. 12वें ओवर में क्रिस मॉरिस को विलियम्सन ने चौका लगाया. और न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे किए. 13वें ओवर में गप्टिल ने फेहलुकवायो को चौका लगाया. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने तीन रन दिए. 15वें ओवर में फेहलुकवायो को विलियम्सन ने दो चौक लगाए. उसके बाद गप्टिल हिट विकेट होकर आउट हो गए. मार्टिन गप्टिल- 35 रन. केन विलियम्सन- 26 रन
Kagiso Rabada gets Colin Munro - an aerial view.#CWC19 pic.twitter.com/AF5JVBAh9H
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
न्यूजीलैंड 43/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में गप्टिल ने एंगिडी की गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए पहला चौका लगाया. गप्टिल ने इस ओवर में कुल तीन चौके लगाए. 7वें ओवर में रबाडा ने केवल एक रन दिया. इसके बाद गप्टिल ने एंगिडी को एक और चौका लगाया. 9वें ओवर में रबाडा ने केवल 4 रन दिए. इसके बाद एंगिडी ने 10वें ओवर में केवल दो रन दिए. मार्टिन गप्टिल- 26 रन. केन विलियम्सन- 6 रन
End of the first Powerplay and it's been a combination of disciplined bowling and some booming drives from Martin Guptill.
New Zealand 43/1.
Highlights are available via our app:
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/8oO7sJ6McB— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
न्यूजीलैंड 19/1 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में मुनरो ने रबाडा को दो चौके लगाए. दूसरे ओवर में लुंगी एंगिडी ने 3 रन दिए. न्यूजीलैंड का पहला विकेट कॉलिन मुनरो का गिरा. मुनरो को रबाडा ने अपनी ही गेंद पर लपका. मुनरो 9 रन बनाकर आउट हुए. चौथे ओवर में एंगिडी ने दो रन दिए. उसके बाद रबाडा ने भी 5वें ओवर में दो रन दिए. मार्टिन गप्टिल- 5 रन. केन विलियम्सन- 3 रन
Rabada strikes!
Great start from South Africa, New Zealand 12/1.#CWC19 | #NZvSA
See the wicket first on our app:
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/WEPc2TrVSt— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने की. दक्षिण अफ्रीका का पहला ओवर कगीसो रबाडा ने फेंका.
दक्षिण अफ्रीका 241/6 (49 ओवर)
48वें ओवर में डुसैन ने मैट हेनरी को एक छक्का लगाया उसके बाद फर्ग्यूसन ने डुसैन का कैच छोड़ा. इस ओवर से 8 रन गए. आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन को क्रिस मॉरिस ने एक चौका लगाया और उसके बाद डुसैन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वैन डर डुसैन 37 रन. क्रिस मॉरिस- 6 रन.
A potentially tricky chase coming up for New Zealand, as South Africa set them 242 to win!
Rassie van der Dussen top scored for the Proteas with 67* whilst Lockie Ferguson took three wickets for his side.#CWC19 pic.twitter.com/ZLlsBGKtm6
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका 218/6 (47 ओवर)
46वें ओवर में वैनडर डुसैन ने बोल्ट को चौका लगाया. बोल्ट के ओवर में छह रन निकले. 47वें ओवर में वैनडर डुसैन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसी ओवर में फेहलुकवायो ने विलियमसन को कैच दे दिया. फेहलुकवायो अपना खाता भी नहीं खोल सके. फर्ग्यूसन ने ओवर में केवल दो रन दिए. वैन डर डुसैन 50 रन. क्रिस मॉरिस- 0 रन.
दक्षिण अफ्रीका 210/5 (45 ओवर)
44वें ओवर में मिलर ने बोल्ट को छक्का लगाया. बोल्ट के ओवर में 11 रन आए. 45वें ओवर में मिलर ने फर्ग्यूसन को दो चौके लगाए. उसके बाद वे बोल्ट को थर्ड मैन पर कैच देकर आउट हो गए. मिलर ने 36 रन बनाए. इसी ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 200 रन भी पूरे हुए. वैन डर डुसैन 44 रन. फेहलुकवायो- 0 रन.
दक्षिण अफ्रीका 187/4 (43 ओवर)
मैट हेनरी ने 41वें और 42वें ओवर में4-4 रन दिए. 42वें ओवर में वेनडर डुसैन ने सैंटनर को छक्का लगाया. वैन डर डुसैन 40 रन. डेविड मिलर- 17 रन.
दक्षिण अफ्रीका 169/4 (36-40 ओवर)
फर्ग्यूसन ने 36वें ओवर में 4 रन दिए. उसके बाद ग्रैंडहोम ने 7 रन दिेए और दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे हुए. 38वें ओवर में फर्ग्यूसन ने तीन रन दिेए इसके बाद 39वें ओवर में मिलर ने अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए. उस ओवर में बोल्ट ने 7 रन दिए. 40वें ओवर में सैंटनर ने तीन रन दिए. वैन डर डुसैन 28 रन. डेविड मिलर- 12 रन.
दक्षिण अफ्रीका 145/4 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में ग्रैंडहोम की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल़्ट ने फाइन लेग पर मार्करम का कैच छोड़ा. इस ओवर में केवल चार रन गए. इसके बाद बोल्ट के ओवर में मार्करम ने चौका लगाया. बोल्ट ने 8 रन दिए. एडिन मार्करम- 32 रन. वैन डर डुसैन 5 रन. इसके बाद ग्रैंडहोम की गेंद पर मार्करम कॉलिन मुनरो को कैच दे बैठे. मार्करम ने 38 रन बनाए. 34वें ओवर में बोल्ट ने तीन रन दिए. इसके बाद ग्रैंडहोम ने 5 रन दिेए.वैन डर डुसैन 17 रन. डेविड मिलर- 0 रन.
दक्षिण अफ्रीका 123/3 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे हुए. 27वें ओवर में फर्ग्यूसन ने 6 रन दिए. इसके बाद सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका देते हुए अमला को बोल्ड कर दिया. अमला 55 रन बनाकर आउट हुए. 29वें ओवर में फर्ग्यूसन ने तीन रन दिए. 30वें ओवर में मार्करम ने सैंटनर को चौका लगाया. एडिन मार्करम- 32 रन. वैन डर डुसैन 5 रन
Some cracking facials from the New Zealand team today #CWC19 | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/hYn7XFRZor
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका 98/2 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में ग्रैंडहोम ने दो रन दिए. इसके बाद सैंटनर का भी दबाव बरकार रहा और उनके ओवर से चार रन निकले. 23वें ओवर में आमला-मार्करम ने ग्रैंडहोम के ओवर में 5 रन निकाले. 24वें ओवर में मार्करन ने सैंटनर को चौका लगाया. उसके बाद ग्रैंडहोम के ओवर में चौका लगाकर अमला ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. अमला- 52 रन. एडिन मार्करम- 17 रन.
A battling half-century from Hashim Amla!
Can he go on to get a match defining score for South Africa?#CWC19 | #NZvSA | #ProteaFire pic.twitter.com/JYlzNgX9sg
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका 73/2 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में मार्करम ने फर्ग्यूसन को एक चौका लगाया. उसके बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने केवल एक रन दिया. फिर मिचेल सैंटनर ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. 19वें ओवर में ग्रैंडहोम ने और उसके बाद सैंटनर ने दो- दो रन दिए. हाशिम अमला- 38 रन. एडिन मार्करम- 7 रन..
दक्षिण अफ्रीका 60/2 (11-15 ओवर)
11वां ओवर मैट हेनरी ने फाफ डु प्लेसिस को मेडन फेंका. इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. इसी ओवर में हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. वे सबसे तेजी से 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने विराट कोहली की 175 पारियों के बाद 176 पारियों में अपने 8000 वनडे रन पूरे किए.
ODI runs for Hashim Amla
He is the second fastest to the landmark in terms of innings batted
Can he go on and celebrate with a big one today?#CWC19 pic.twitter.com/V1GvAkYrwZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
13वें ओवर में डु प्लेसिस ने मैट हेनरी को चौका लगाया. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट कप्तान फाफ डु प्लेसिस का गिरा. डु प्लेसिस को फर्ग्युसन ने बोल्ड किया. 15वें ओवर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को पहला ओवर था. इसमें ग्रैंडहोम ने केवल एक रन दिया. हाशिम अमला- 31 रन. एडिन मार्करम- 0 रन.
Was that delivery the ball of #CWC19 from Lockie Ferguson?
See all the match highlights via our app, download now!
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/q8VGyMVFQw— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका 40/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में बोल्ट ने और 7वें ओवर में मैट हेनरी ने केवल दो-दो रन दिए. उसके बाद 8वें ओवर में अमला ने बोल्ट को दो चौके लगाए. 9वां ओवर मैट हेनरी ने मेडन फेंका. हाशिम अमला ओवर में एक रन भी नहीं निकल सका. इसके बाद फाफ ने बोल्ट को दो चौके लगाए. फाफ डु प्लेसिस- 13 रन, हाशिम अमला- 22 रन.
10 overs complete here at @edgbaston, a watchful start from South Africa. Boult's wicket of de Kock was the fifth time he has dismissed him, which other batsman has Boult dismissed five times? Clue: #CWC19 #NZvSAF #BACKTHEBLACKCAPS @PhotosportNZ
| https://t.co/uUAJzKlX9o pic.twitter.com/3Q6yevPhRd— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका 18/1 (1-5 ओवर).
पहले ओवर में हेनरी मैट ने 5 रन दिए. दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट को चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर डि कॉक बोल्ड हो गए. डि कॉक 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. उसके अगले ओवर में मैट हेनरी ने केवल एक रन दिया. उसके अगले ओवर में बोल्ट ने तीन रन दिए. इसके बाद 5वें ओवर में मैट हेनरी ने भी तीन रन दिए. फाफ डु प्लेसिस- 2 रन, हाशिम अमला- 11 रन.
BOULT BRILLIANCE EARLY!
Trent Boult cleans up Quinton de Kock with a beauty that sent the zing bails flying in his first over! Super start from the BLACKCAPS #CWC19 #NZvSAF #BACKTHEBLACKCAPS
| https://t.co/aU5ayqheAz pic.twitter.com/MA5YE2JtF0— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने की. न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर मैट हेनरी ने फेंका.
अंपायरों के निरीक्षण के बाद यह फैसला हुआ है कि टॉस अब भारतीय समयानुसार 4.00 बजे होगा. अब दोनों टीमों 49-49 ओवर का मैच होगा.
GOOD NEWS! Toss will be at 11:30am local time, play to start 12pm Slightly reduced to a 49 over @cricketworldcup match #CWC19 #NZvSAF #BACKTHEBLACKCAPS
| https://t.co/uUAJzKlX9o pic.twitter.com/1CIxyfR7oi— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 19, 2019
अपायरों ने अपने ताजा निरीक्षण में फैसला किया है कि वे भारतीय समयानुसार 3.30 बजे करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक घंटे बाद कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है, उसके बाद मौसम दिन भर के लिए खुल सकता है.
Next inspection: 11am local time (10pm NZT) Main issue is a bit of water on the outfield but we are hopeful for cricket! #CWC19 #NZvSAF #BACKTHEBLACKCAPS
| https://t.co/uUAJzKlX9o pic.twitter.com/7TFtuDl8rb— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 19, 2019
ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल बर्मिंघम में बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश दिन में हो सकती है. लेकिन बादलों के दिन भर छाए रहने के आसार हैं. इन हालातों में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का चुनाव कर सकती है. टॉस कोई भी जीतेे दोनों ही टीमों को डकवर्थ लुईस नियम का ध्यान रखते हुए ही खेलना पड़ेगा.
Unfortunately the toss will be delayed at Edgbaston.
There will be a pitch inspection at 10:15AM.#NZvSA | #CWC19 | #ProteaFire | #BackTheBlackCaps pic.twitter.com/l18bq7FifF
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 19, 2019
दोनों टीमों का यह है रिकॉर्ड
विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार आमना सामना कर चुकी हैं. इनमें न्यूजीलैंड ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच जीते हैं. इंग्लैंड में दोनों टीमें 1999 में आपस में भी भिड़ी थीं बर्मिघम में हुए उस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने जीता था. अब तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 70 वनडे खेले हैं. इमें से दक्षिण अफ्रीका ने 41 और न्यूजीलैंड ने 24 मैच जीते हैं. 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं. अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है. कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी. इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी.
टीमें:
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कॉलिन मनुरो, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, रॉस टेलर, मैट हेनरी.
दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिदी, इमरान ताहिर, एंदिले फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस.