अरे बाप रे! 2600 किलोमीटर दूर से करा रहे थे नकल, हरियाणा के 53 लोग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12768721

अरे बाप रे! 2600 किलोमीटर दूर से करा रहे थे नकल, हरियाणा के 53 लोग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार

50 people from Haryana arrested in Arunachal: अरुणाचल में परीक्षा में नकल करने वालों को हरियाणा से उत्तर मिलते थे. इस मामले में 53 उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है. जानें पूरी खबर कैसे 2,600 किलोमीटर दूर से हो रहा था ये खेल.

 अरे बाप रे! 2600 किलोमीटर दूर से करा रहे थे नकल, हरियाणा के 53 लोग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार

cheating in recruitment exam: अरुणाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर सब हैरान हैं. पुलिस ने इस मामले में नकल के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की भर्ती परीक्षा में हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर रहे थे. द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ये लोग हरियाणा से इटानगर आए थे. रविवार (18 मई, 2025) को लैब असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के पदों के लिए हुई परीक्षा में इन्हें जीएसएम-इनेबल्ड गैजेट्स और माइक्रो इयरपीस के साथ पकड़ा गया है.

29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि इन लोगों से 29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए, जिनमें जीएसएम गैजेट्स और छोटे-छोटे इयरपीस शामिल हैं. यह नकल का खेल हरियाणा की एक नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा था. ये लोग इटानगर और नागालैंड के दीमापुर जैसे स्थानों को इसलिए चुनते थे कि पकड़े जाने का खतरा कम हो. 

एडमिट कार्ड मिलने के बाद डिवाइस के इस्तेमाल की मिली ट्रेनिंग
पुलिस के मुताबिक इन लोगों को एडमिट कार्ड मिलने के बाद इन डिवाइस का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई थी. परीक्षा के दिन ये लोग अपने अंडरगारमेंट्स और कानों में छिपाए गए डिवाइस में सवालों का कोड धीरे से बोलते थे. बाहर बैठे उनके हैंडलर तुरंत जवाब भेजते थे.

53 लोग गिरफ्तार
इन 53 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और पब्लिक एग्जामिनेशन अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) जो एनवीएस की परीक्षाओं में शामिल है, उसे इस गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने हरियाणा में इस नेटवर्क के हैंडलरों और बिचौलियों को पकड़ने के लिए जांच टीमें भेजी हैं.

Trending news

;