प्रेमिका के घर किया युवक ने हंगामा तो पति ने कर दी पिटाई और फिर जिंदा ही...
आगरा सिटी एसपी ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को मात्र 15 दिनों में सुलझा दिया है. शव की पहचान के लिए इस बार सोशल मीडिया का सहारा लिया गया. जहां से युवक के परिजनों से संपर्क साधने में मदद मिली और जल्द ही युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया.
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक नहर से मिली अज्ञात युवक की मौत की गुत्थी को पुलिस (Agra Police) ने सुलझा लिया है. एसपी सिटी ने खुद इस मामले की जांच करते हुए मात्र 15 दिनों में मुख्य आरोपी को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है. बता दें कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया समेत कई तरीकों का सहारा लेना पड़ा था.
पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड केस था
पुलिस के अनुसार, 27 नवंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र की खड़बाई नहर से एक शव बरामद हुआ था. पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड केस था. जहां न पीड़ित के परिवार के बारे में कोई जानकारी थी. और न ही उसके साथ हुई घटना की. लेकिन पुलिस ने जब शव को देखा तो उन्हें शरीर पर चोट के निशान मिले. जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या का केस है. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज किए गए.
LIVE TV
ये भी पढ़ें:- इस देश में प्लेन के क्रू मेंबर्स को मिले 'डायपर' पहनने के निर्देश, बताई ये वजह
SP ने खुद संभाली जांच की कमान
एसपी सीटी ने खुद जांच अपने हाथ में लेते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया. पानी में होने के बावजूद लाश पूरी तरह गली नहीं थी. इसलिए उसके चेहरे की फोटो सोशल मीडिया पर शिनाख्त के लिए अपलोड कर दी. जिसके बाद ये पता चला कि मृतक इंटर कॉलेज का छात्र था. पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा. तो उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे के साथ पलवल (हरियाणा) में रह रहे थे. शव की पहचान अछनेरा के गांव मांगरौल जाट निवासी वीरेश के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर ऐसे Schedule करें मैसेज, तय वक्त पर अपने आप हो जाएगा Deliver
शिनाख्त के बाद पुलिस को मिला पहला सुराग
मृतक के पिता ने बताया कि गांव की एक युवती के साथ उसके बेटे के संबंध थे. इसी के चलते गांव में काफी हंगामा भी हुआ था. ऐसे में दुश्मनी के डर के चलते उन्होंने गांव छोड़ दिया था और पलवल आकर रहने लगे थे. इसके बाद युवती की भी शादी हो गई थी. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को वीरेश घर से आगरा के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया. अज्ञात शव की जब पुलिस ने पिता को फोटो दिखाई तो उन्होंने बताया कि यही उनका बेटा है. इसके बाद पुलिस और सक्रिय हो गई छानबीन में पता चला की जिस युवती से वीरेश की दोस्ती थी उसकी शादी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में हुई है.
सामने आई सच्चाई, इस कारण हुई हत्या
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद की जांच के अनुसार, आगरा में वीरेश अपनी प्रेमिका के घर गया था. जानकारी के अनुसार, वहां उसने काफी हंगामा भी किया था. जिसके बाद युवती ने फोन करके अपने पिता को बुलाया था और फिर अपने परिवार वालों के साथ मिलकर वीरेश की पिटाई की थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने युवती के पति केशव से पूछताछ की. इस दौरान सख्ती दिखाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वीरेश की पिटाई के उसे गाड़ी में डालकर नहर के पास ले गए थे. जहां पहुंचकर उसे जिंदा ही नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए केशव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी युवती का जेठ सतीश अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
VIDEO