एसीबी ने प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश जारी करवाकर कार्यमुक्त करने की एवज में ₹6000 की रिश्वत लेते हुए डाक अधिदर्शक मनोज कुमार सैनी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Alwar: अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश जारी करवाकर कार्यमुक्त करने की एवज में ₹6000 की रिश्वत लेते हुए डाक अधिदर्शक मनोज कुमार सैनी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी महमूद अली हाल ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल मिलकपुर तुर्क उप डाकघर टपूकड़ा जिला अलवर ने ब्यूरो में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसको वर्तमान में अलवर उत्तर उपखंड द्वितीय अलवर के अधीन प्रतिनियुक्ति पर शाखा डाकपाल मिलकपुर तुर्क उप डाकघर टपूकड़ा जिला अलवर पर लगाया हुआ है.
उन्होंने बताया कि उक्त पद पर अन्य कार्मिक का पद स्थापन होने से परिवादी महमूद अली को उसके मूल पद स्थापन स्थान उप डाकघर बहादरपुर उपखंड अलवर उत्तर के लिए कार्य मुक्त करवाने हेतु सहायक अधीक्षक उपखंड उत्तर अलवर से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश जारी करवा कर कार्यमुक्त करने की एवज में डाक अधिदर्शक मनोज कुमार सैनी, अलवर उत्तर कार्यालय सहायक अधीक्षक डाकघर उपखंड अलवर उत्तर द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगी जा रही है.
ये भी पढ़ें-बाल श्रम के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई, बिहार से लाए गए 19 बच्चों को करवाया गया मुक्त
इस पर ब्यूरो द्वारा 1 जुलाई को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया. इस दौरान आरोपी मनोज कुमार सैनी द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग पर परिवादी के निवेदन पर ₹12000 में रिश्वत का सौदा तय हुआ. इस मामले की पुष्टि हुई. जिस पर शुक्रवार को अग्रिम ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया. वहीं, आरोपी मनोज कुमार सैनी डाक अधिदर्शक द्वारा यादव पेट्रोल पंप के सामने राजगढ़ रोड अलवर स्थित बंसीवाला पवित्र भोजनालय पर 6000 की रिश्वत राशि प्राप्त की. जैसे ही परिवादी ने रिश्वत प्राप्त की एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार सैनी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹6000 बरामद किए.
(इनपुट-जुगल किशोर गांधी)