Delhi में पुलिस चौकी में बदमाशों का हमला, चौकी इंचार्ज ने गोली चलाकर बचाई जान
कोरोना लॉकडाउन के समय में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में जहां पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है. वहीं ऐसे समय में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने बिना किसी खौफ के ही पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया.
दिल्ली की इंद्रलोक चौकी में बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान चौकी इंचार्ज को पुलिस के बचाव में 2 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. दरअसल बीती रात अखलाक नाम का एक शख्स इंद्रलोक पुलिस चौकी पर आया था. उसने एक व्यक्ति और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट की और उसे लूटने की शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लग सकता है Lockdown, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पर हुए हमले में चौकी इंचार्ज भी घायल हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर क्रिमिनल हिस्ट्री भी पता लगा रही है. पुलिस को शक है कि गिरफ्तार हुए चारों लड़के इंद्रलोक में हुए नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में भी शामिल रहे होंगे, जिसकी वजह से भी इनके अंदर पुलिस को लेकर गुस्सा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.