Bettiah Crime News: बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने छोटा रमना मीना बाजार में छापा मारकर केरोसिन तेल से नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़ किया है.
Trending Photos
Bettiah: बिहार में डीजल और पेट्रोल की कीमतों के बढ़ते ही नकली डीजल बनाने का काम शुरू हो गया है. पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बड़े पैमाने पर केरोसिन तेल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने का काम करता था. हैरत की बात तो यह है कि डीजल का यह काला कारोबार जिला मुख्यालय बेतिया में चल रहा था. वहीं, पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली डीजल बनाकर मोटी कमाई कर रहे थे.
बता दें कि मामले में बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने छोटा रमना मीना बाजार में छापा मारकर केरोसिन तेल से नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब ढाई हजार लीटर केरोसिन तेल, केमिकल से बना नकली डीजल, 1 पिकअप वैन और 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर जब्त किया है.
वहीं, मामले को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा, 'इस धंधे में शामिल छोटा रमना वार्ड नंबर 25 निवासी प्रमोद कुमार, बानुछापर ओपी क्षेत्र के शिवटोला औरैया निवासी अजय कुमार, मुकेश साह और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़ें- Bettiah: SSB जवानों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीना बाजार में प्रमोद कुमार केरोसिन तेल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाता है और यहां धोखा देकर लोगों को नकली डीजल बेचा जाता है. सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर सहित पुलिस जवान शामिल थे.
गौरतलब है कि डीजल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है. धंधेबाज ब्लैक से केरोसिन तेल खरीदते हैं और नकली डीजल बनाकर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं. बिहार में केरोसिन की खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन केरोसिन तेल पीडीएस डीलर द्वारा राशन कार्ड धारियों को दिया जाता है. पीडीएस डीलर के पास करीब 40 रुपए लीटर के हिसाब से सरकार की ओर से केरोसिन उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में धंधेबाज पीडीएस डीलर से केरोसिन तेल लेकर नकली डीजल बनाते हैं.
(इनपुट- इमरान अज़ीज़)