Bihar: कोरोना पीड़ित पत्नी की पति ने धारदार हथियार से की हत्या, फिर खुद मौत को लगाया गले
Advertisement

Bihar: कोरोना पीड़ित पत्नी की पति ने धारदार हथियार से की हत्या, फिर खुद मौत को लगाया गले

Bihar Crime News: लाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और उन्होंने अवसाद में यह कदम उठाया है.

कोरोना पीड़ित पत्नी की पति ने धारदार हथियार से की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में कथित रूप से छत से कूदकर सोमवार को स्वयं आत्महत्या कर ली.

पत्रकारनगर थाने के अवर निरीक्षक रविदत कुमार ने बताया कि 'मृतकों की पहचान पटना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अतुल लाल (49) और उनकी पत्नी तुलिका देवी (44) के तौर पर हुई है.'

उन्होंने बताया कि 'लाल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और उन्होंने अवसाद में यह कदम उठाया है.'

ये भी पढ़ें- Bihar: युवक की मौत के बाद हुआ फिल्मी सीन, मदद के लिए परिजन पहुंचे हर घर के दरवाजे लेकिन...

अवर निरीक्षक ने बताया कि 'पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.'

बता दें कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, साथ ही अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Corona ने बढ़ाई लालू की मुश्किलें! रिहा होने के लिए करना होगा और इंतजार

(इनपुट- भाषा)

Trending news