ओडिशा : मतगठना से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को मारी थी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Advertisement

ओडिशा : मतगठना से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को मारी थी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि जेना को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. जेना पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि उन्हें बीजद की मंजुला स्वैन के हाथों हार मिली.

अस्का विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (फाइल फोटो)

ब्रह्मपुर (ओडिशा): गंजाम जिले की अस्का विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज जेना की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिन्हें तीन दिन पहले बदमाशों ने गोली मार दी थी और गला रेत दिया था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बाइक सवार कम से कम चार बदमाशों ने बुधवार को वैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के लानजीपल्ली इलाके में 37 वर्षीय जेना को गोली मार दी थी. घटना उस समय हुई थी जब जेना मतगणना की तैयारी के मद्देनजर नौगांव जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि जेना को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. जेना पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि उन्हें बीजद की मंजुला स्वैन के हाथों हार मिली.

आपको बता दें लोकसभा चुनाव की मतगणना से कुछ ही घंटों पहले ओडिशा में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब अज्ञात बदमाशो ने अस्का विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी को गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

लाइव टीवी देखें

जानकारी के अनुसार ओडिशा के अस्का विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जेना और उन्हें साथी अनिल कुमार पर छह अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली मनोज जेना के गदन और सीने में लगी. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद हमलावरों ने उनकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया और वहां से भाग निकले. वहीं मनोज के साथी अनिल के हाथ में गोली मारी गई है.

Trending news