पुलिस ने तबरेज लंगड़ा के अरमानों पर फेरा पानी, नकली नोटों की खेप पकड़कर गैंग का किया पर्दाफाश
दिल्ली में छप रहे थे नकली नोट. लैपटॉप और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दिल्ली में छप रहे थे नकली नोट. लैपटॉप और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं. अब तक 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. 2 हजार, 500, और 100 के नकली नोट छापे जा रहे थे. यूएस डॉलर भी छापे जा रहे थे. तबरेज़ लगड़ा इस गैंग का मास्टरमाइंड है. शोएब मालिक लॉजिस्टिक और दानिश मालिक डिजायनर ग्राफिक्स का काम करता था.
तबरेज ने कुछ लोगों की मदद से गैंग बनाया. नकली नोट छापने का पेपर कहां से लाते थे उसकी तलाश जारी है. मिडिल ईस्ट देशों में कूच पकड़े गए आरोपी जा चुके है. भारतीय नकली नोट 55 लाख के है और यूएस डॉलर 1 लाख 66 हजार 500 बरामद किए गए हैं. अब तक 6 करोड़ के नकली नोट खपा चुके हैं ये गैंग के लोग. पुलिस के मुताबिक वेनेजुएला की करेंसी में डील से इस धंधे की शुरुआत की.
यह भी देखें: