दिल्ली: धू-धू कर जलने लगा अलीपुर का पेपर गोदाम, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
दमकल की 15 गाड़ियां राहत और बचाव कार्य मे जुटी हुई हैं. इस आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.
Trending Photos

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर के बकौली गांव में एक पेपर गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को करीबन 2 बजे पेपर गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए भेज दिया गया. धू-धू कर जलता ये पेपर गोदाम 1000 गज के प्लाट में बना है आग इतनी भीषण है कि छत को फाड़कर आग की लपटें ओर काला धुंआ छत से बाहर आता दिख रहा है. दमकल की 15 गाड़ियां राहत और बचाव कार्य मे जुटी हुई हैं.
Delhi: Fire broke out at a paper godown in Alipur. 15 fire tenders on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/saGbbZaQ5q
— ANI (@ANI) November 19, 2019
इस आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. वही आग लगने के कारणों का अभीतक पता नही चल सका है दमकल विभाग के मुताबिक अभी किसी व्यक्ति के हताहत नही.
More Stories