हथियारों की तस्करी के आरोप में बाप-बेटे गिरफ्तार, 22 पिस्टल बरामद
Advertisement

हथियारों की तस्करी के आरोप में बाप-बेटे गिरफ्तार, 22 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां ISBT से दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

हथियारों की तस्करी के आरोप में बाप-बेटे गिरफ्तार,  22 पिस्टल बरामद

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां ISBT से दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.  दोनों आरोपियों के पास से 22 पिस्टल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए हथियारों को स्टेबलाइजर में छुपा कर ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी के नाम प्रेमपाल और रिंकू है.

  1. आईएसबीटी से गिरफ्तार हुए हथियारों के दो तस्कर
  2. दोनों तस्करों का आपस में बाप-बेटे का रिश्ता 
  3. स्टेबलाइजर में छुपा कर ला रहे थे हथियार

20 साल से जारी है हथियारों की सप्लाई का धंधा 
प्रेमपाल और रिंकू का बाप-बेटे का रिश्ता है. 58 साल का प्रेमपाल पिछले 20 साल से दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई के धंधे में लिप्त है. वह अपने बेटे रिंकू के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के खरगोन से 10 से 15 हजार में हथियारों को खरीदकर 25 और 30 हजार रुपए में बेच देता है.

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है प्रेमपाल
आरोपी प्रेमपाल के खिलाफ 8 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले अवैध हथियार सप्लाई के हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहले भी प्रेमपाल को हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. इस बार प्रेमपाल अपने बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

 

 

Trending news