एंबुलेंस में 'मरीज' के जरिए करते थे गांजे की तस्करी, 180 किलो गांजा बरामद
Advertisement

एंबुलेंस में 'मरीज' के जरिए करते थे गांजे की तस्करी, 180 किलो गांजा बरामद

पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर शोलाई राज, विशाखापटनम से नशे की खेप हासिल करता, दो साथियों की मदद से उसे एंबुलेंस के जरिए दिल्ली पहुंचाता था. इसके बाद उनका चौथा साथी नशे के सामान को आगे बढ़ा देता था. शोलाई, एंबुलेंस से गांजा भेजने के बाद फ्लाइट से दिल्ली आता था.

विशाखापटनम से एंबुलेंस के जरिए गांजे की तस्करी हो रही थी....

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की नार्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टॉफ ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो एंबुलेंस में गांजे की तस्करी करते थे. आरोपियों के पास से 180 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख है. पुलिस के मुताबिक उन्हें एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उनकी टीम 9 तारीख को गुलाबी बाग में राजीव नाम के बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी. वहां राजीव की फेमिली ने पुलिस के साथ हंगामा किया लेकिन आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

  1. दिल्ली पुलिस की कामयाबी
  2. ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद
  3. एंबुलेंस से होती थी तस्करी
  4.  

इस तरह बढ़ा जांच का दायरा
पुलिस ने पड़ताल का दायरा बढ़ाते हुए राजीव के घर के आसपास दबिश दी तो संदेह होने पर सरिता नाम की महिला की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई. सरिता से पूछताछ आगे बढ़ी तो तस्करी का तरीका जानकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. 

तस्करी का साउथ कनेक्शन
पुलिस को पता चला कि ये गांजा दिल्ली के मोरी गेट से मिलता है, जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि इसकी सप्लाई विशाखापटनम से होती है. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मोरी गेट इलाके से 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

फ्लाइट से आता था सरगना
पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर शोलाई राज, विशाखापटनम से नशे की खेप हासिल करता, दो साथियों की मदद से उसे एंबुलेंस के जरिए दिल्ली पहुंचाता था. इसके बाद उनका चौथा साथी नशे के सामान को आगे बढ़ा देता था. शोलाई, एंबुलेंस से गांजा भेजने के बाद फ्लाइट से दिल्ली आता था.
 

fallback

पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर ये जाने की कोशिश कर रही है कि अबतक ये लोग  इस तरह से कितनी बार गांजे की सप्लाई कर चुके है और इनको एंबुलेंस कैसे इतनी आसानी से मिल जाती थी. 

LIVE TV
 

Trending news