आपने नकली मसालों और नकली दवाओं के बारे में सुना होगा . यहां तक की नकली देसी घी की ख़बर भी आपने देखी होगी. लेकिन क्या आपने कभी नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में सुना है. हो सकता है नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी की बात आपको थोड़ी अजीब लगे. लेकिन ये सच है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में जिस तरह Branded के नाम पर नकली मसाले और दवाईयां बेची जा रही हैं. उसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड को देखते हुए, नकली स्कूटी भी बिक रही हैं. इसका खुलासा आगरा पुलिस ने किया है, जिसने एक शोरूम पर छापा मारकर 7 नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की.


नामी कंपनी के स्टिकर लगाकर


आगरा के रकाबगंज थाने में खड़ी इन स्कूटी को एक नामी कंपनी के स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा था, देखने में तो ये बिल्कुल Branded स्कूटी लगती थी, कोई इन्हें देखकर नहीं कह सकता था कि ये नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी है. लेकिन इन्हें जुगाड़ से असेंबल किया गया था. बिना किसी पैमाने के बैट्री और वायरिंग की गई थी.


कई बार आपने सुना होगा कि किसी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री फट गई, या इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई. ऐसी घटनाओं की सबसे बड़ी वजह स्कूटी में नकली बैट्री और काम चलाऊ वायरिंग होती है. जिन नकली स्कूटी को पुलिस ने बरामद किया है, उनमें यही सब खामियां मिली हैं. किस तरह इन स्कूटी को असेंबल करके बेचा जा रहा था.


चौंकाने वाला खुलासा कैसे हुआ


अब हम आपको बताते हैं कि ये चौंकाने वाला खुलासा कैसे हुआ
- आगरा में चावला एंड संस नाम से स्कूटी शोरूम चल रहा था
- शोरूम से कई ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी .
- अप्रैल में ग्राहकों ने बैट्री, शॉकर और माइलेज की शिकायत की
- टेक्निकल टीम को जांच में चैसिस और मोटर के सीरीज नंबर अलग मिले.


इसके बाद जिस कंपनी के नाम से स्कूटी बनाई जा रही थी...उस कंपनी से शिकायत की. तब पुलिस ने कंपनी अधिकारियों के साथ शोरूम पर छापा मारा.


पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटी का क्रेज बढ़ा है, जिसका फायदा नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाले उठा रहे हैं. वो बिना किसी पैमाने के सस्ते और नकली स्पेयर पार्ट्स की मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटी तैयार करके बेच रहे हैं. ऐसी नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.


अभी पुलिस की पकड़ में नकली स्कूटी बेचने वाला एक शोरूम आया है, लेकिन नकली इलेक्ट्रिक स्कूटी कहां बनाई जा रही थी ? इन स्कूटी को कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था ? आगरा पुलिस इसका पता लगाने में लगी है.