मुंबई: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) पर महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर फ्रॉड करने वाले एक विदेशी नागरिक और एक महिला को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हाल ही में बोरीवली पश्चिम की रहने वाली एक महिला के साथ 10.5 लाख रुपये की ठगी (Cheating) की थी. और इसकी शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. 


महिलाओं से की करोड़ों की ठगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच के दौरान बोरीवली पुलिस को दिल्ली (Delhi) के चंद्र बिहार इलाके में आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रैप लगाकर विदेशी नागरिक इफिनाई मदुकासी प्रिंस (30) और नार्थ ईस्ट से हेयो बोलो मेइंग (23) नाम के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपीयों के पास से पुलिस को 16 डेबिट कार्ड, 10 पासबुक, 2 लेपटॉप, 9 मोबाइल, 4 नए सिम कार्ड और 2 इंटरनेशनल सिम कार्ड बरामद हुए हैं. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों महिलाओं से 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक की ऑनलाइन ठगी की है. और बाद में ये सारा पैसा उन्होंने डेबिट कार्ड की मदद से निकाल लिया था.


ये भी पढ़ें:- रिंकू शर्मा की हत्या मामले में आया नया मोड़, ढाबा मालिक ने किया बड़ा खुलासा


इस तरह शुरू होता था ठगी का खेल


पुलिस जांच में सामने आया है कि इफिनाई मदुकासी प्रिंस (30) नाम का ये विदेशी नागरिक 10 फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए भारतीय महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. जो महिलाएं फ्रेंड रिक्वेट एक्सेप्ट कर लेती थीं तो फिर वो उनको अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका वॉट्सऐप नंबर मांग लेता था. जब महिला पूरी तरीके से उसके चंगुल में फंस जाती तो वो लंदन से उसके लिए गिफ्ट भेजने की बात कहता था. इसके 2-3 दिन बाद उक्त महिला को मुंबई एयरपोर्ट का फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और करीब 2-3 लाख का टैक्स देकर पार्सल ले जाने को कहा जाता था. 


ये भी पढ़ें:- पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 की मौत और 36 घायल; PM मोदी ने जताया दुख


मना करने पर दी जाती थी धमकी


ऐसे में अगर कोई महिला पैसे देने से इनकार करती थी तो विदेशी नागरिक दोबारा महिला को फोन कर पार्सल में 3 से 4 करोड़ के गहने की बात कहकर महिला को मना लेता था. ठगी का ये सिलसिला आगे बढ़ता गया और अब महिला से सर्विस फी भरने को कहा जाने लगा. अगर महिला मना करती तो पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी दी जाती. मजबूर होकर महिला 2 से 3 लाख रुपये अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर देती. जब तक महिला को पता चलता कि उसके साथ ठगी हो रही है, तब तक आरोपी अपने सारे मोबाइल और फेसबुक आईडी बंद कर चुका होता था. 


LIVE TV