टोल गेट पर ई-पास मांगा तो पूर्व सांसद ने दिखाई दबंगई, पुलिस अधिकारी से की मार-पीट
Advertisement
trendingNow1703228

टोल गेट पर ई-पास मांगा तो पूर्व सांसद ने दिखाई दबंगई, पुलिस अधिकारी से की मार-पीट

दरअसल सेलम चेकपोस्ट पर कल पूर्व सांसद अर्जुनन को पुलिस ने रोका और ई-पास मांगा. लॉकडाउन प्रोटोकाल की वजह से ई-पास का होना जरूरी है. 

फाइल फोटो

सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व सांसद ने टोल गेट पर पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया.

  1. टोल गेट पर ई-पास मांगने पर पूर्व सांसद ने दिखाई दबंगई
  2. पुलिस अधिकारी से की मार-पीट
  3. पूर्व सांसद के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं 

दरअसल सेलम चेकपोस्ट पर कल पूर्व सांसद अर्जुनन को पुलिस ने रोका और ई-पास मांगा. लॉकडाउन प्रोटोकाल की वजह से ई-पास का होना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें-नंतनाग: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को मार गिराया

इसके बाद वाहन के अंदर बैठे अर्जुनन ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अधिकारी को गालियां दीं. इसके बाद अर्जुनन ने पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया, बाद में पुलिस ने भी उन्हें धक्का दिया. 

अर्जुनन ने अधिकारी को धक्का दिया लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये पूर्व सांसद पहले DMK के साथ जुड़े हुए थे लेकिन बाद में वह AIADMK में आ गए. वर्तमान में वह किसी भी पार्टी से संबंधित नहीं हैं. 

ये भी देखें- 

Trending news