Goa Child Murder Case: खांसी की हैवी डोज से बेटे को बेहोश करके घोंटा था गला! सूचना सेठ मामले में गोवा पुलिस का नया खुलासा
Goa Child Murder Case Latest Updates: अपने 4 वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में फंसी सूचना सेठ से जुड़ा बड़ा खुलासा सामने आया है. गोवा पुलिस का कहना है कि वारदात वाली जगह पर खांसी की दवा की 2 खाली बोतलें मिली थीं, जिससे लग रहा है कि बच्चे को मारने से पहले उसे बेहोश किया गया था.
Suchana Seth Goa Child Murder Case Latest Updates: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु कथित रूप से अपनी मां के हाथों मारे गए 4 वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार बुधवार को उसके पिता ने कर दिया. मृतक के पिता वेंकट रमन अपने बच्चे का शव चित्रदुर्ग से लेकर एक स्थानीय अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उसके अंतिम संस्कार का शुरुआती क्रिया-कर्म किया गया. इसके बाद शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया. बच्चे का पोस्टमार्टम मंगलवार को चित्रदुर्ग में हुआ था. आरोपी मां सूचना सेठ बेंगलुरु की एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ है.
'बेहोश करने के लिए बच्चे को दी खांसी की हैवी डोज'
मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है. गोवा पुलिस को होटल के उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली है, जहां 39 वर्षीय सूचना सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी और यह सुनियोजित हत्या का मामला है.
'शव पर संघर्ष के कोई निशान नहीं'
अधिकारियों के अनुसार पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई ओर यह काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में महिला रुकी थी उसकी जांच के दौरान उन्हें खांसी की दवाई की दो खाली बोतल (एक बड़ी और दूसरी छोटी) मिली. शव के पोस्टमार्टम से यह आशंका जताई गई है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है और शव पर संघर्ष के कोई निशान नहीं है.
अधिकारी ने कहा, ‘हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं कि क्या महिला ने बच्चे की हत्या करने से पहले उसे खांसी की दवाई की भारी खुराक दी थी.’ उन्होंने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने उनसे खांसी होने का दावा कर दवाई की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था. ऐसा भी हो सकता है कि उसके पास दवाई की बड़ी बोतल पहले से ही हो.
'यह सुनियोजित हत्या का मामला'
अधिकारी ने कहा, ‘यह सुनियोजित हत्या का मामला लगता है.' पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें उसकी बातों में विश्वास नहीं है. जांच से बच्चे की हत्या के कारण का पता चलेगा. फिलहाल हमें पता है कि उसके और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी जिसकी वजह से उसने ऐसा किया होगा.’
सूटकेस भरकर ले गई बेटे का शव
पुलिस ने बताया कि आरोपी सेठ ने अपने बेटे की गोवा में कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई. पुलिस ने बताया कि सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को उन्हें गोवा लाया गया. बच्चे का शव उसके पास मौजूद एक सूटकेस में मिला था. ऐसा बताया जाता है कि सेठ अपने पति के साथ जारी तलाक की कार्यवाही से कथित तौर पर परेशान थी.
इंडोनेशिया में रह रहे पिता वापस लौटे
बच्चे के पिता वेंकट रमन इन दिनों इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे हैं और मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. हिरियूर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं को बताया, ‘बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई. ऐसा लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल किया गया था. ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटा गया.’ आरोपी मां को गिरफ्तारी के बाद गोवा के मापुसा शहर की एक अदालत ने मंगलवार को उसे छह दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.’
(एजेंसी भाषा)