नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के अशोक विहार (Ashok Vihar) इलाके में सोसाइटी से निकल रहे एक कार चालक की लापरवाही से बाइक के पीछे बैठे युवक की जान चली गई. हालांकि बाइक चला रहा शख्स बच गया. दरअसल, कार से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए थे. लेकिन पीछे बैठे शख्स को सामने से आ रहा एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद दोनों वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गए. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की मदद से गाड़ियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय कार और ट्रक को कौन चला रहा था. पुलिस के अनुसार मृतक शख्स की पहचान पिंकू (20) के रूप में हुई है. वह शालीमार बाग स्थित सैलून में काम करता था. गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान हादसे ये हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद एक शख्स ने उक्त ट्रक को रोक लिया था, लेकिन बाद में चालक ट्रक समेत फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं कार चालक भी अपनी कार को लेकर वहां से चला गया. मौके पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने पिंकू को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार और ट्रक चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये VIDEO भी देखें:-