जनम-जनम का रिश्ता भी शर्मसार, पति ने ससुराल में पांच दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप!
Advertisement
trendingNow12687033

जनम-जनम का रिश्ता भी शर्मसार, पति ने ससुराल में पांच दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप!

Disable Woman Gangrape: ससुराल में एक शख्स ने जो किया उसने पति-पत्नी के जनम-जनम के रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया. पति दिव्यांग थी लेकिन इस दरिंदे ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ घिनौना काम किया.

जनम-जनम का रिश्ता भी शर्मसार, पति ने ससुराल में पांच दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से किया गैंगरेप!

Tripura Crime News: मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दिव्यांग महिला के साथ उसके पति और पांच दोस्तों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मह‍िला के पति सुब्रत डे को गिरफ्तार कर लिया है और इस जघन्य अपराध में शामिल पांच अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 14 मार्च को अगरतला के पास अमताली थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया और अब तक पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया है. हैरत की बात तो यह है कि पति ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर अगरतला के बाहरी इलाके जोगेंद्रनगर में अपराध को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया है कि सुब्रत डे अपनी शादी के बाद से ही जोगेंद्रनगर में अपनी ससुराल में रह रहा है. सामूहिक बलात्कार की घटना हाल ही में हुई और पीड़ित परिवार ने 14 मार्च को आमतली थाने में एफआईआर दर्ज कराई. अपराध के दौरान पीड़िता के पिता और मां घर पर नहीं थे. पुलिस को संदेह है कि सुब्रत डे और उसके दोस्तों ने शराब के नशे में अपराध को अंजाम दिया. मुख्य आरोपी एक निजी पैथोलॉजिकल लैब में काम करता है.

पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और बाकी पांच की तलाश में जुटी है. अधिकारियों ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि मुख्य आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस पांच अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा पाएगी और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि न्याय मिलेगा, साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और दिव्यांग महिला को न्याय दिलाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. (आईएएनएस)

Trending news

;