रामगढ़: BDO विनय कुमार 45 हजार घूस लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
Advertisement

रामगढ़: BDO विनय कुमार 45 हजार घूस लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

Ramgarh News: एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक मदन पासवान ने बताया कि जिला स्थित मंजला चुम्बा गांव के निवासी की शिकायत पर अधिकारियों की टीम ने मांडू के बीडीओ विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. 

एसीबी ने रामगढ़ में की बड़ी कार्रवाई

Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक खंड विकास अधिकारी (BDO) विनय कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार की सुबह कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक मदन पासवान ने बताया कि जिला स्थित मंजला चुम्बा गांव के निवासी की शिकायत पर अधिकारियों की टीम ने मांडू के बीडीओ विनय कुमार के आवास पर छापेमारी की और 45 हजार रुपये बतौर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की मामले में Jharkhand के महाधिवक्ता ने अदालती कार्यवाही का मांगा रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि बीडीओ ने पॉलट्री फार्म का शेड बनाने की मंजूरी देने के लिए रिश्वत (corruption) की मांग की थी. इसके बाद शख्स ने इस बात की जानकारी राज्य के एसीबी को दिया. इसी आधार पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. 

(इनपुट- भाषा)

'

Trending news