Hubli murder: एक्जाम में फेल होने के 6 महीने बाद कॉलेज आया था फैयाज, पार्षद की बेटी नेहा को चाकू से गोदकर मार डाला; CCTV में कैद हुई वारदात
Hubli murder: कर्नाटक में हुबली धारवाड़ नगर निगम (HDMC) के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ (Councillor Niranjan Hiremath) की बेटी की गुरुवार को उसके कॉलेज परिसर में साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी.
कर्नाटक के हुबली में कॉलेज के अंदर छात्रा की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उस घटना के वीडियो में ये देखा जा सकता है कि कैसे हत्या का आरोपी फैयाज, नेहा नाम की लड़की की अमानवीय तरीके से चाकू से गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर रहा है. मृतक छात्रा हुबली धारवाड़ नगर निगम के सदस्य निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा है.
CCTV में कैद हुई कत्ल की वारदात
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि एचडीएमसी पार्षद निरंजन हिरेमठ की 21 साल की बेटी नेहा हिरेमथ को उसके सहपाठी फयाज ने चाकू मार दिया. बेलगावी जिले के सावदत्ती का रहने वाला आरोपी सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल से भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते देखा गया था. पुलिस अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई है लेकिन फयाज को हिरासत में ले लिया है.
मामले की जांच जारी
नेहा हिरेमथ, केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में MCA फर्स्ट इयर की छात्रा थी. कॉलेज कैंपस में ही उसकी हत्या हुई. उनके शव को केम्पेगौड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पताल भेजा गया. कैंपस में सनसनीखेज मर्डर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
मुस्लिम सहपाठी ने क्यों मार डाला?
जांच अधिकारी ने बताया कि नेहा का हत्यारा फैयाज सरकारी स्कूल के शिक्षकों का बेटा है. छह महीने पहले एक परीक्षा में फेल होने के बाद उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. गुरुवार को, वो चाकू लेकर कॉलेज कैंपस आया और उसने नेहा को ताबड़तोड़ चाकुओं से गोद डाला. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. नेहा का परिवार सकते में हैं. वहां मातम पसरा हुआ है. अब कई अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच की जारी है कि आरोपी फैयाज ने उसका कत्ल क्यों किया?