Kerala Crime News: केरल में दो लोगों ने मिलकर 50 साल से ज्यादा पुरानी लड़ाई का बदला लिया. इन लोगों ने 62 साल के बुजुर्ग पर हमला किया, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Trending Photos
Kerala News: बढ़ती उम्र के साथ जब लोगों की समझ बढ़ती है तो लोग धीरे- धीरे पुरानी बातें भूलने लगते हैं, लोंगो को केवल अच्छे दिन ही याद रहते हैं जबकि बुरे दिन लोग भुला देते हैं लेकिन केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बचपन की बात को लेकर दो लोगों ने एक 62 साल के बुजुर्ग पर हमला किया. इनका झगड़ा 50 साल ज्यादा पुराना था. ये लोग जब स्कूल में साथ पढ़ रहे थे तब इनमें लड़ाई हुई थी जिसका बदला अब पूरा किया गया. आप भी आश्चर्य में पड़ गए होंगे, आखिर क्या है पूरा मामला जानते हैं.
जमकर पीटा
पुलिस ने वीजे बाबू पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बालाकृष्णन और मैथ्यू वलियापलक्कल के रूप में हुई है है. ये लोग किसी जमाने में साथ में पढ़ाई करते थे. जब एक बार फिर ये लोग टकराए तो बाबू से पूछा कि उसने चौथी कक्षा में बालाकृष्णन पर हमला क्यों किया था. जिसके बाद बहस शुरू हो गई और फिर बाबू को बालाकृष्णन और मैथ्यू ने जमकर पीटा.
पहले भी हो चुकी थी बहस
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बदले की भावना से प्रेरित थी. क्लास 4rth में इन लोगों की बीच लड़ाई थी. इस लड़ाई को लेकर बाबू और बालाकृष्णन के बीच कुछ दिन पहले भी बहस हुई थी. हालांकि उस दौरान मामला सुलझ गया था. लेकिन दो जून को फिर से एक बार बाबू और बालाकृष्णन, मैथ्यू फिर से आमने- सामने आए और फिर इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और ये इतना बढ़ गया कि बाबू के ऊपर दोनों ने हमला कर दिया.
चल रहा इलाज
बाबू का फिलहाल परियारम के कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 3(5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.