Delhi में रोडरेज की घटना में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
Advertisement

Delhi में रोडरेज की घटना में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

दिल्ली का रोहिणी इलाका आज फिर गोलियां की आवाज से गूंज उठा. यहां एक अज्ञात शख्स का लॉ स्टूडेंट के साथ झगड़ा हो गया, जिसके चलते उसने आपा खो दिया और सरेआम गोली मारकर छात्र की हत्या कर दी.

Delhi में रोडरेज की घटना में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) इलाके में हुए झगड़े के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने 22 वर्षीय लॉ छात्र यश की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि उसका रिश्ते का भाई अर्जुन (23) जख्मी हो गया. खजूरी खास का रहने वाला यश रोहिणी के एक कॉलेज में कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने पहुंचा था.

CNG पंप पर हुई वारदात

डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रणव तायल ने बताया कि यश और अर्जुन की CNG स्टेशन पर किसी बात को लेकर आरोपी शख्स से बहस हो गई. इसके बाद उस शख्स ने अपनी कार से पिस्तौल निकाली और उन पर गोली चला दी. इसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अर्जुन का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- तानाशाह सद्दाम हुसैन के स्‍टाइल वाली रची 'साजिश'? सास, साली के बाद पत्‍नी ने तोड़ा दम

रोडरेज का है मामला

पुलिस के अनुसार यह रोडरेज का मामला है, लेकिन झगड़े की वजह अभी तक पता नहीं चली है. तायल ने बताया कि फिलहाल हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सीएनजी स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि दोषी का पता चल सके. जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

LIVE TV

Trending news