स्कूल जाने के लिए पिता ने नहीं दी बाइक, छात्र ने खुद को लगाई आग
पिता ने स्कूल जाने के लिए बाइक नहीं दी तो नाराज छात्र ने खुद को आग लगा ली है. मामला नवी मुंबई के कलंबोली इलाके का है. कलंबोली की अमरदीप सोसायटी में रहने वाला 17 साल का शिवम यादव न्यू सुधागड हाईस्कूल की 11वीं क्लास में विज्ञान संकाय में पढ़ता है. उसके पिता दीपक यादव पुलिस में ड्राइवर हैं. उसने स्कूल जाने के लिए अपने पिता से बाइक देने को कहा, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया.
Trending Photos

मुंबई: पिता ने स्कूल जाने के लिए बाइक नहीं दी तो नाराज छात्र ने खुद को आग लगा ली है. मामला नवी मुंबई के कलंबोली इलाके का है. कलंबोली की अमरदीप सोसायटी में रहने वाला 17 साल का शिवम यादव न्यू सुधागड हाईस्कूल की 11वीं क्लास में विज्ञान संकाय में पढ़ता है. उसके पिता दीपक यादव पुलिस में ड्राइवर हैं. उसने स्कूल जाने के लिए अपने पिता से बाइक देने को कहा, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया.
इस बात से शिवम को इतना गुस्सा आया कि वह स्कूल की दूसरी मंजिल पर टायलेट में गया और उसने खुद पर ही घासलेट छिड़ककर आग लगा ली. शिवम को 90 फीसदी जली हालत में ऐरोली के नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी देखें-:
More Stories
Comments - Join the Discussion