Munger: मुंगेर में तीन धुर जमीन को लेकर मर्डर, आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Munger News: मुकेश मंडल को जालो मंडल ने सीने में गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Munger: बिहार के मुंगेर जिले में तीन धुर (Three Dhur land) जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट एवं गोलीबारी (Firing) में गोली लगने से मुकेश नाम के शख्स की जान चली गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. वहीं, मुख्य अभियुक्त को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. दरअसल, मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव की है, जहां सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में मुकेश मंडल की जान (Murder Over Land Dispute) गोली लगने से चली गई.
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद सुलझाने को लेकर 3 माह पहले हवेली खड़गपुर थाना पर पंचायत हुई थी. लेकिन इस पंचायत को भी जालो मंडल ने नहीं माना था. इसके बाद मुकेश मंडल को जालो मंडल ने सीने में गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान गोली मार कर भाग रहे जालो मंडल को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना में मृतक के परिजनों ने बताया कि 'जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हम लोगों ने थाने पर भी पंचायत करवाई लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण मेरे पति की जान चली गई.'
इस मामले में 2 दिन पहले भी हम लोगों ने थाना में आवेदन दिया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया. मृतक के पुत्री अंशु कुमारी (8) ने बताया कि पापा खेत से आकर हाथ पैर धोकर खाना खा ही रहे थे कि जालो मंडल ने अपने घर के खिड़की से गोली चला दी. इस घटना में बच्ची के पापा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक अपने पीछे चार मासूम पुत्रियों को छोड़कर चले गए. वहीं, सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि परिजनों में कोहराम मच गया.
खड़गपुर के डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद एक टुकड़े को लेकर दो पड़ोसी के बीच विवाद हुआ जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने कहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया गया है. उन्होंने इस हत्या को लेकर पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
(इनपुट- प्रशांत कुमार)