फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई नालंदा पुलिस, हथियार-गोली के साथ 3 दबंग गिरफ्तार
Advertisement

फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई नालंदा पुलिस, हथियार-गोली के साथ 3 दबंग गिरफ्तार

फायरिंग का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद हरकत में आई नालंदा पुलिस ने गिरधर चक गांव से दो बंदूक और कारतूस के साथ तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई नालंदा पुलिस.

Nalanda: नालंदा के वेना थाना इलाके के गिरधर चक गांव में मछली मारने के विवाद को लेकर खुलेआम मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद हरकत में आई नालंदा पुलिस ने गिरधर चक गांव से दो बंदूक और कारतूस के साथ तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, रविवार को खुलेआम मछली मारने के विवाद में दो लोगों के द्वारा एक शख्स की पिटाई के साथ-साथ  फायरिंग भी की गई. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद नालंदा के एसपी ने सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और फिर यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में Lockdown-4 के दौरान क्या रहेगा बंद व किसे मिलेगी छूट, जानें यहां सबकुछ

कई घंटे ऑपरेशन के बाद न केवल इस मामले में राजकमल चौहान, धर्मवीर चौहान और रविंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया, बल्कि दोनों हथियार और गोली भी बरामद किए गए.

उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी ने बताया कि 'बिहार, गिरियक और वेना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.'

(इनपुट- दीपक विश्वकर्मा)

Trending news