Gujarat: 237 किलो Narcotics बरामदगी केस में 6 पाकिस्तानियों समेत 7 के खिलाफ चार्जशीट दायर
Advertisement

Gujarat: 237 किलो Narcotics बरामदगी केस में 6 पाकिस्तानियों समेत 7 के खिलाफ चार्जशीट दायर

एनआईए (NIA) की चार्जशीट में नामजद सात आरोपियों में, सफदर अली, अलाही अंगियारा, अजीम खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल गफूर और मोहम्मद मलाह, ये सभी 6 पाकिस्तानी कराची के रहने वाले हैं. इनका साथ देने वाला भारतीय नागरिक गुजरात के भेंट-द्वारका का रहने वाला रमजान है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने  मई 2019 में गुजरात से 237 किलोग्राम नशीले पदार्थों की जब्ती के मामले में छह पाकिस्तानी नागरिकों समेत 7  लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), यूएपीए अधिनियम (UAPA) और NDPS Act की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कराची के रहने वाले हैं देशद्रोह में शामिल आरोपी
एनआईए (NIA) की चार्जशीट में नामजद सात आरोपियों में, सफदर अली, अलाही अंगियारा, अजीम खान, अब्दुल अजीज, अब्दुल गफूर और मोहम्मद मलाह, ये सभी 6 पाकिस्तानी कराची के रहने वाले हैं. इनका साथ देने वाला भारतीय नागरिक गुजरात के भेंट-द्वारका का रहने वाला रमजान है. 

पाकिस्तानी जहाज से बरामद हुई थी नशे की खेप
नशे का कारोबार करने वाले सारे आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. NIA अधिकारी के मुताबिक कच्छ (Kutch) में जखाउ पोर्ट के पास पाकिस्तानी जहाज अल-मदीना से नशे की ये बड़ी खेप बरामद हुई थी.

ये भी देखें- PHOTOS: आर्थिक तंगी से परेशान होकर इन कंटेस्टेंट ने ली Bigg Boss के घर में एंट्री, देखें लिस्ट

यह मामला गुजरात के कच्छ (Kutch) में जखाउ पोर्ट के पास पाकिस्तानी पोत अल-मदीना से 237 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त करने से जुड़ा है. जिसके तहत पकड़े गए आरोपियों ने गुजरात में 330 किलोग्राम नशीले पदार्थ लाने की साजिश रची थी. 

आरोपियों के पास से पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई थी.

LIVE TV
 

Trending news