पटना: नहीं रुक रहा रेलवे को चूना लगाने का खेल, फिर बरामद हुए 12 लाख के E-Ticket
Advertisement

पटना: नहीं रुक रहा रेलवे को चूना लगाने का खेल, फिर बरामद हुए 12 लाख के E-Ticket

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे पुलिस की टीम ने रेलवे को चूना लगाने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 12 लाख से रुपये से अधिक कीमत के ई-टिकट बरामद किए हैं. 

पटना: नहीं रुक रहा रेलवे को चूना लगाने का खेल, फिर बरामद हुए 12 लाख के E-Ticket

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की टीम ने रेलवे को चूना लगाने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 12 लाख से रुपये से अधिक कीमत के ई-टिकट बरामद किए हैं. 

अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ समय से पटना जंक्सन पर आरपीएफ की एक टीम रेलवे साइट हैक कर अवैध ई-टिकट काटने वाले दलालों क तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जूता व्यापारी रेलवे के टिकट बेच रहा है. जिसके बाद टीम ने सूचना के आधार पर देर रात रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक जुता व्यापारी के दुकान पर छापेमारी कर दी. इस दौरान पुलिस ने करीब 12 लाख से अधिक के ई-टिकट बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें:- 50 करोड़ मेहनतकश मजदूरों की बदल जाएगी किस्‍मत, PM मोदी ने दिया तोहफा

पूछताछ में दलाल ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वो रियल मैंगो वेबसाइट के जरिए ई-टिकट निकाल कर ग्राहकों को बेच दिया जाता था. आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही पटना आरपीएफ ने ऐसे ही मामले में एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कई लाख रुपये के ई-टिकट बरामद किए थे. पुलिस ने ऐसे कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो मैंगो सोफ्टवेयर के जरिए रेलवे वेबसाइट को हैक कर टिकट चोरी करते थे.

Video

Trending news