Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित पीडब्ल्यूडी आफिस के पीछे एक पेड़ से लटक कर एक शख्स ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने एक सब इंस्पेक्टर द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है.
मृतक की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. अपने सुसाइड नोट में मृतक दानवीर ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया चंद पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. मृतक दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वो पिछले 20 सालों से एंड्रूज गंज निवासी सब इंस्पेक्टर के यहां रहता था और वहां मजदूरी करता था.
ये भी पढ़ें:- 'मन की बात' से पैसे की बर्बादी नहीं हुई, भर रहा सरकार का खजाना
लेकिन पिछले 5 सालों से सब इंस्पेक्टर ने उसके पैसे नहीं दिए और शारीरिक और मानसिक तौर पर उसे परेशान करने लगा. इसी से परेशान हो कर मृतक दानवीर ने पीडब्ल्यूडी आफिस के पीछे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर मृतक के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
VIDEO-