Advertisement
trendingPhotos820945
photoDetails1hindi

Andhra Pradesh: पति ने भेजा Divorce नोटिस, महिला डॉक्टर ने पहले ली 7 साल के बेटे की जान; फिर की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के राजमुंदरी (Rajahmundry) में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, जहां 33 साल की महिला डॉक्टर लावण्या दोथामशेट्टी ने पहले अपने 7 साल के बेटे को नींद की गोली (Sleeping Pills) देकर जान ले ली और फिर खुद आत्महत्या कर ली. आत्महत्या (Suicide) के कारणों का पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. (फोटो सोर्स- फेसबुक)

महिला के पिता भी हैं डॉक्टर

1/6
महिला के पिता भी हैं डॉक्टर

महिला डॉक्टर की पहचान लावण्या दोथामशेट्टी (Lavanya Donthamsetty) के रूप में हुई है, जो डर्मेटोलॉजिस्ट थीं और राजमुंदरी के राजमहेंद्रवरम (Rajahmahendravaram) स्थित बुद्धा हॉस्पिटल के जाने-माने डॉक्टर बुद्धा की बेटी थीं.

तेलंगाना के एक डॉक्टर से हुई थी शादी

2/6
तेलंगाना के एक डॉक्टर से हुई थी शादी

लावण्या दोथामशेट्टी (Lavanya Donthamsetty) ने कुछ साल पहले तेलंगाना के वारंगल के रहने वाले वामसी कृष्णा से शादी की थी. उनका एक 7 साल का बेटा था, जिसका नाम निशांत था.

पति से रिश्ते हो गए थे खराब

3/6
पति से रिश्ते हो गए थे खराब

लावण्या और उनके पति वामसी के बीच कुछ समय से रिश्ते खराब चल रहे थे और 2 महीने पहले वह अपने पिता के घर आ गई थीं.

डिप्रेशन में थीं लावण्या

4/6
डिप्रेशन में थीं लावण्या

लावण्या के पिता डॉ. बुद्धा के अनुसार उनके पति वामसी कृष्णा ने हाल ही में तलाक का नोटिस भेजा था और इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में थीं.

नींद की गोली खाकर दी जान

5/6
नींद की गोली खाकर दी जान

33 वर्षीय लावण्या ने पहले अपने 7 साल के बेटे को नींद की गोलियां दी और फिर खुद भी ले लिया. अधिक मात्रा में नींद की गोली लेने के बाद दोनों बेहोश हो गए. जब परिवार के सदस्यों को पता चला तो वह तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

6/6
पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

लावण्या के पिता डॉ. बुद्धा ने कहा कि मेरी बेटी ने अपने पति के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़