महिला कॉन्स्टेबल (Woman Constable) के शिकायत के बाद बिहार पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पति का आरोप है कि आरोपी उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर होटल ले गया और फिर रेप किया.
जब महिला कॉन्स्टेबल (Woman Constable) के पति को पता चला कि उसकी पत्नी होटल में है तो उसने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में राजीव कुमार के खिलाफ रेप (Rape) की एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस (Patna Police) ने होटल में छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद महिला कॉन्स्टेबल (Woman Constable) ने खुलासा किया कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और आरोपी द्वारा बुलाए जाने के बाद वह राजीव नगर स्थित होटल पहुंची थी.
रिपोर्ट के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल और आरोपी राजीव कुमार के बीच पिछले 4 साल के प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों सासाराम में एक साथ काम कर चुके हैं.
आरोपी राजीव कुमार भी शादीशुदा है और उसका एक बेटा है, जबकि महिला कॉन्स्टेबल की भी एक बेटी है.
राजीव नगर के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला सिपाही को महिला थाना में रखा गया है और उसकी इजाजत से मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. वहीं आरोपी सिपाही राजीव कुमार को जेल भेज दिया गया है.
महिला के पति का आरोप है कि आरोपी राजीव कुमार ने उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर होटल ले गया और रेप किया.
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पति द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर धारा 164 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा.
अगर महिला सिपाही कोर्ट में बयान देती है कि अपनी मर्जी से आरोपी राजीव कुमार के साथ संबंध बनाया है तो केस खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर महिला कोर्ट में बयान से पलट जाती है तो आरोपी के खिलाफ रेप का केस चलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़