Ranchi: रांची  जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रिंग रोड चूट्टू में ड्रीम पेट्रोल पंप में देर रात चोरी की घटना हुई है. बताया जा रहा है हथियारबंद अपराधियों ने डेढ़ लाख नगद और कई अन्‍य सामान चोरी की है. घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. वहीं, पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी हथियार से लैश दिख रहे हैं. साथ ही आधा दर्जन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः रांची पुलिस को 4 साल बाद मिली कामयाबी, पकड़ा गया 22 कत्लों का आरोपी


इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के सम्बंध में पम्प मालिक इरफान अंसारी ने कहा कि 'देर रात पंप से डेढ़ लाख से अधिक नगद रुपए व पेट्रोल पंप में लगे पेट्रोल रीड करने वाली मशीन को अपराधी लूटकर ले गए.' 


वहीं, बीआईटी मेसरा ओपी के प्रभारी मन्दीप उरांव ने कहा, 'पुलिस का गश्ती दल घटना से कुछ देर पहले उधर से गुजरा था. मगर अपराधियों ने पूरी प्‍लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्‍त में जुटी है. अपराधी जल्‍द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.'


ये भी पढ़ेंः Garhwa: मधुरंजन हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, जिगरी दोस्त ही निकले हत्यारे, जानिए क्या था पूरा मामला


जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के पंप ड्रीम प्‍वाइंट पेट्रोल पंप का उद्घाटन 29 फरवरी 2021 को आलमगीर आलम ने फीता काटकर किया था. रिंग रोड में पेट्रोल पंप नहीं था. इस पंप के खुलने से उधर से गुजरने वाले वाहनों और आसपास के लोगों को राहत हुई है. लेकिन पंप में चोरी की घटना से इलाके के लोगों में दहशत है. 


(इनपुट-अभिषेक भगत)