संदीप दहिया पर लग रहे आरोपों पर दिल्ली पुलिस गंभीर हो गई है. लोकल पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम उसका सुराग तलाशने में जुट गई है. दिल्ली के अलावा सोनीपत, रोहतक समेत अन्य ठिकानों पर आरोपी संदीप की तलाश की जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी के अलीपुर इलाके में गर्लफ्रेंड को गोली मारने वाले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया (Sandeep Dahiya) का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन इसी बीच संदीप की पत्नी ने उसपर अपने पिता की हत्या करने का भी आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह कार सवार बदमाश ने संदीप के ससुर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह रोहतक के बैंसी गांव में अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रहा था. इससे पहले रविवार रात को एक और व्यक्ति ने संदीप पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने सोनीपत थाने में मामला दर्ज करवाया है, उसके पैर में गोली लगी है.
क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल सेल भी कर रही तलाश
संदीप दहिया पर लग रहे आरोपों पर दिल्ली पुलिस गंभीर हो गई है. लोकल पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम उसका सुराग तलाशने में जुट गई है. दिल्ली के अलावा सोनीपत, रोहतक समेत अन्य ठिकानों पर आरोपी संदीप की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि संदीप ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया है.
दहेज उत्पीड़न का आरोपी भी है संदीप
पुलिस कार्रवाई में ये भी सामने आया है कि दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया का अपनी पत्नी राजेश के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा था. संदीप और उसके परिवार के खिलाफ रोहतक में मामला दर्ज है. पत्नी से विवाद होने के बाद वह एक साल पहले फेसबुक के जरिए शाहदरा की रहने वाली एक युवती के संपर्क में आया और उससे प्यार करने लगा. लेकिन ससुराल की ओर से दर्ज मामले और इसकी डिपार्टमेंटल इंक्वॉरी में दोषी पाए जाने से उसकी सर्विस कम कर दी गई. जिससे वह काफी परेशान था.
पत्नी को मारने गया, लेकिन ससुर की हुई मौत
आशंका है कि इसी वजह से उसने अपने रास्तें से सभी को हटाने का फैसला किया. पहले उसने प्रेमिका को गोली मारी और फिर पत्नी को मारने के नीयत से उसके गांव पहुंचा. लेकिन सामने ससुर के दिख जाने से उसने उसे गोली मार दी. हालांकि बाइक सवार सतवीर को गोली मारने को लेकर उसकी मंशा पुलिस को समझ में नहीं आ रही है. सतवीर ने सोनीपत पुलिस को संदीप का हुलिया बताया है और उसपर चलती कार से गोली मारने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था संदीप
मूल रूप से सोनीपत, हरियाणा के सिसाना गांव निवासी संदीप दहिया (35) वर्ष 2006 में दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुआ. उसके बाद परीक्षा पास कर वह वर्ष 2010 में सब इंस्पेक्टर बन गया. वह नॉर्थ दिल्ली के मौरिस नगर थाने में तैनात था और वर्ष 2017 से वह लाहौरी गेट थाने में तैनात था. वह शालीमार बाग के पुलिस कालोनी में रहता था.
LIVE TV