नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस ने 25 साल की एक महिला के साथ यौन हिंसा (Sexual Assault) करने और एक ट्रक ड्राइवर से कैश लूटने की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.


पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 26 साल के योगेश, 25 साल के नवीन लोहमद और 30 साल के बलजीत के तौर पर हुई है. ये सभी दिल्ली के आया नगर इलाके के रहने वाले हैं.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में पुलिस (Delhi Police) को तीन-चार लोगों के एक महिला के साथ यौन हिंसा (Sexual Assault) करने की जानकारी मिली थी. आरोपियों ने महिला से कथित तौर पर रेप करने की कोशिश की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए.


ये भी पढ़ें- मुंबई: दरिंदे ने Doggy के साथ किया 'गलत काम', CCTV में कैद हुई करतूत


VIDEO



उस रात क्या हुआ था


अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से बातचीत की. जिसने आरोप लगाया कि तीन लोगों का उसके भाई के साथ झगड़ा हुआ और जब वह अपने भाई को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ यौन हिंसा (Sexual Assault) की. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


ट्रक ड्राइवर को भी लूटा


पुलिस ने बताया कि उन्हें एक और शिकायत फोन पर मिली थी, जिसमें बताया गया कि तीन लोगों ने ट्रक ड्राइवर शहजाद के साथ मारपीट की. कॉल करने वाले ट्रक ड्राइवर शहजाद ने आरोप लगाया कि जब मजदूर उसके ट्रक से ईंट उतार रहे थे तभी तीन लोग आए और मारपीट के बाद 30 हजार रुपये लूट लिए.


ये भी पढ़ें- ACP के दफ्तर में की दारू-मुर्गे की पार्टी, वीडियो वायरल होते ही हुई ये कार्रवाई


दिल्ली पुलिस के अधिकारी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों मामलों में यही तीन आरोपी शामिल थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


LIVE TV