होली पर रिश्तेदार की भाभी को रंग लगाना 19 साल के लड़के को पड़ गया भारी, गंवानी पड़ी जान
Advertisement
trendingNow1876107

होली पर रिश्तेदार की भाभी को रंग लगाना 19 साल के लड़के को पड़ गया भारी, गंवानी पड़ी जान

पुलिस के मुताबिक 19 साल के दुर्गेश ने होली के दिन अपने गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार करण की भाभी को रंग लगा दिया था. इसे लेकर दुर्गेश और करण के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद रात में करण ने योजनाबद्ध तरीके से दुर्गेश को फोन कर बुलाया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बलिया (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के बलिया जिले (Ballia District) में होली (Holi) के दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया है. होली के दिन रिश्तेदार की भाभी को रंग लगाना एक युवक को इस कदर भारी पड़ गया कि उसे अपने जान से हाथ धोना पड़ा. कथित तौर पर महिला को रंग लगाने के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी गई. 19 साल के दुर्गेश पासवान का शव आंस चौरा गांव से मंगलवार देर रात बरामद किया गया. उसके पीठ और छाती पर चाकू से हमले किए गए थे. 

पीठ और सीने पर चाकू से वार

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टाडा ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आंस चौरा गांव में मंगलवार को दुर्गेश पासवान (19) नाम के युवक का खून से लथपथ शव मिला. उसकी पीठ और सीने पर चाकू से हमले के निशान थे.ट

ये भी पढ़ें- चिप्स को लेकर हुआ था झगड़ा, पत्नी को काटकर कूड़े में फेंक आया बॉडी

रिश्तेदार की भाभी को लगाया था रंग

उन्होंने बताया कि दुर्गेश ने होली के दिन अपने गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार करण की भाभी को रंग लगा दिया था. इसे लेकर दुर्गेश और करण के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद रात में करण ने योजनाबद्ध तरीके से दुर्गेश को फोन कर बुलाया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को आंस चौरा गांव में एक ‘ट्यूबवेल’ के पास फेंक दिया.

अधिकारी ने बताया कि दुर्गेश के पिता कामेश्वर की शिकायत पर मंगलवार को बांसडीह रोड थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से बीमार बहन को परेशान कर रहा था भाई, मां ने पीट-पीटकर दे दी मौत

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पुलिस ने इस मामले में करण और एक अन्य शख्स संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू और दुर्गेश का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. 

पुलिस ने दोनों आरोपी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. दुर्गेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Trending news