पशुओं को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक की मौत, हत्या का वीडियो वायरल
लाइव पिटाई का वीडियो सामने आया था. घटना 28 मई शाम 6 बजे की है. जिस युवक की पिटाई हुई थी उसकी हालत गंभीर होने के कारण इंदौर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
प्रमोद जैन/उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुई लाइव हत्या से सनसनी मच गई है. मामला थाना नीलगंगा क्षेत्र का है, जहां युवक गोविंद की लाइव पिटाई का वीडियो सामने आया था. घटना 28 मई शाम 6 बजे की है. जिस युवक की पिटाई हुई थी उसकी हालत गंभीर होने के कारण इंदौर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
मामले की पुष्टि एएसपी अमरेंद्र सिंह ने की थी. पुलिस ने 4 आरोपियों को 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5वां आरोपी फरार है. कुल 5 आरोपियों पर पुलिस ने धारा 302,323,324,502,294 में प्रकरण पंजिबद्ध किया है. इस मामले में एक चश्मदीद का बयान भी सामने आया था, जिसमें उसने बदमाशों के नाम बताये और बताया कि उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें-MP में जल्द सड़कों पर दौड़ेगी यात्री बस, ग्वालियर जिला प्रशासन का प्रस्ताव वापस भेजा
थाना प्रभारी नीलगंगा के रविन्द्र यादव ने जानकरी देते हुए बताया कि दिनांक 28 मई को शाम 6 बजे दो पशुपालकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दोनों ही एक दूसरे के पशुओं को निगम में वे पकड़वा रहे थे. दोनों के बीच हुए विवाद की वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण पंजिबद्ध कर गिरफ्तारी करने के साथ-साथ हत्या में उपयोग किये गए लट्ठ भी बरामद कर लिए. इस मामले में जांच जारी है.
Watch LIVE TV-