AIIMS MBBS 2018 के नतीजे देखें aiimsexams.org पर, 18 को होंगे जारी
Advertisement

AIIMS MBBS 2018 के नतीजे देखें aiimsexams.org पर, 18 को होंगे जारी

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्‍स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 जून को आएगा.

काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्‍स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 जून को आएगा. एम्‍स परीक्षा सेल के एक अधिकारी ने बताया कि 18 जून (सोमवार) की रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र बैठे थे. परी‍क्षार्थी aiimsexams.org पर शाम छह बजे के बाद रिजल्‍ट देख सकते हैं. काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगी. इस साल एम्‍स ने दो पालियों में परीक्षा कराई थी. यह परीक्षा 26 और 27 मई को हुई थी. परीक्षार्थियों ने कहा था भौतिकी (Physics) का पेपर कठिन आया था जबकि जीवविज्ञान (Biology) का पेपर आसान था. एक परीक्षार्थी ने कहा कि भौतिकी का पेपर काफी कठिन था और लंबा भी था लेकिन जीवविज्ञान का पेपर आसान था. जीके और लॉजिकल रिजनिंग के साथ रसायन शास्‍त्र (Chemistry) कुछ कठिन थे.

परीक्षा में पूछे गए थे 200 प्रश्‍न
एमबीबीएस के लिए परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे गए थे. इनमें बहुविकल्‍पी और रिजन आधारित सवाल शामिल थे. सही उत्‍तर पर एक नंबर मिलना तय हुआ है और गलत उत्‍तर पर 1/3 नंबर कट जाएंगे. भौतिकी का पेपर 60 नंबर, रसायन शास्‍त्र का पेपर 60 नंबर, जीवविज्ञान (Botony+Zoology) 60 और जीके भी 60 नंबरों का था.

2017 में यह रहा था कटऑफ
इंडियन एक्‍सप्रेस
 की खबर के मुताबिक बीते साल परीक्षा में 4905 परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे. इनमें 1828 लड़कियां और 2077 लड़के थे. उनकी काउंसिलिंग हुई थी, जिसमें कटऑफ सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 50 फीसदी थी जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 45 और एससी/एसटी के लिए 40 फीसदी था. सामान्‍य वर्ग के लिए पर्सेंटाइल 99.0014978 रखा गया था. वहीं ओबीसी के लिए यह 97.4205359 था. एससी/एसटी के लिए 94.1220114 पसेंटाइल रखा गया था. इस साल एम्‍स के दो नए परिसर में 50-50 सीट हैं, जिन पर दाखिला लिया जाएगा.

Trending news