Allahabad University: 28 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स को अभी से कर लें तैयार
Advertisement

Allahabad University: 28 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स को अभी से कर लें तैयार

विवि की तरप से जारी शेड्यूल की मानें तो पहली कटऑफ लिस्ट के तहत 28 नवंबर 2021 को यूनिवर्सिटी ने सभी कैटेगरी में 210 या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया है, जबकि इसी दिन एसटी वर्ग के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. 

 

Allahabad University: 28 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स को अभी से कर लें तैयार

प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने सत्र 2021-22 के लिए बीए कोर्स में एडमिशन की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश भवन इहालाबाद जाना होगा. पहली कटऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन 28 नवंबर से शुरू होंगे.

विवि की तरफ से जारी शेड्यूल की मानें तो पहली कटऑफ लिस्ट के तहत 28 नवंबर 2021 को यूनिवर्सिटी ने सभी कैटेगरी में 210 या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया है, जबकि इसी दिन एसटी वर्ग के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. 

वहीं, अगले दिन यानि कि 29 नवंबर 2021 को सभी कैटेगरी में 200 या उससे अधिक स्टूडेंट्स और एसटी के लिए सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. 30 नवंबर 2021 को सभी कैटेगरी के 194 या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स जबकि एसटी के सभी कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं.

स्टूडेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा साथ
-अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं.
- स्कोर कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट भी लेकर काउंसलिंग के लिए जाएं.
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट 
- अगर कोई अभ्यर्थी एससी-एसटी कैटेगरी के हैं, उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड
- सभी दस्तावेजों की ओरिजनल के साथ-साथ फोटोकॉपी भी लेकर जाना होगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news