नई दिल्ली : AP SSC 2019 Results: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEAP) की तरफ से कक्षा 10 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर रिजल्ट सुबह करीब 11 बजे जारी किए जाने की उम्मीद है. आप रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.com पर भी देख सकते हैं. आंध्र प्रदेश बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल एसएससी परीक्षा के लिए करीब छह लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल से 2 मार्च के बीच किया जाएगा.
पिछले साल 94.48 % रहा रिजल्ट
साल 2018 में एपी बोर्ड ने रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था. गौरतलब है कि 2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड का कुल पासिंग रिजल्ट 94.48 प्रतिशत रहा था. लड़कियां लड़कों के मुकाबले अव्वल रही थी. लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.56 प्रतिशत रहा था, जबकि 84.41 लड़कों को सफलता मिली थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseap.ap.gov.in के होम पेज पर जाएं.
- यहां आपको होमपेज पर AP SSC Result 2019 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब खुलने वाले वेब पेज पर आप अपना रोल नंबर और अन्य संबंधित जानकारियां दर्ज करें.
- ये सभी जानकारी सब्मिट करने पर आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- अपने रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.