ARWU 2021: कलकत्ता विश्वविद्यालय ने टॉप Indian Universities में हासिल किया दूसरा स्थान
Advertisement

ARWU 2021: कलकत्ता विश्वविद्यालय ने टॉप Indian Universities में हासिल किया दूसरा स्थान

कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) ने ‘एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज’ (ARWU) 2021 की रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों (Indian Universities) में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है.

ARWU 2021: कलकत्ता विश्वविद्यालय ने टॉप Indian Universities में हासिल किया दूसरा स्थान

नई दिल्ली: कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) ने ‘एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज’ (ARWU) 2021 की रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों (Indian Universities) में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है. बता दें रैंकिंग में पहला स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस  को मिला है. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी बधाई
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी है, उन्होंने लिखा, 'यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि विश्व विश्वविद्यालयों की 2021 की अकादमिक रैंकिंग ने पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किया है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत में शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है! सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और हमारे प्यारे छात्रों को बधाई.'

 

fallback

 

1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस – नेशनल रैंक 1 (वर्ल्ड रैंक 401-500)
2.कलकत्ता यूनिवर्सिटी - नेशनल रैंक 2 (वर्ल्ड रैंक 601-700)
3.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) - नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
4.IIT दिल्ली - नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
5.IIT खड़गपुर - नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
6.IIT मद्रास - नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
7.JNU - नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
8.दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)- नेशनल रैंक 3-8 (वर्ल्ड रैंक 701-800)
9.एम्स - नेशनल रैंक 9-10 (वर्ल्ड रैंक 801-900)
10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - नेशनल रैंक 9-10 (वर्ल्ड रैंक 801-900)

WATCH LIVE TV

 

Trending news