Assam Compartmental Result 2019: हाई स्कूल कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें
Advertisement

Assam Compartmental Result 2019: हाई स्कूल कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट मेन परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को असम बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने जारी किया था.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: Assam SEBA HSLC Compartmental Exam Result 2019: असम हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSLC) 2019 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in. पर देखे जा सकते हैं. पूरे राज्य में कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया गया था. हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट मेन परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को असम बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने जारी किया था. कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए दोबारा मौका था जो एक विषय में फेल हो गए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. पहले sebaonline.org या resultsassam.nic.in. पर लॉगिन करें.
2. यहां रिजल्ट वाला ऑप्शन ब्लिंक कर रहा होगा जिसपर क्लिक करना है.
3. लिंक खुलने के बाद रोल नंबर और अन्य जानकारी भरनी है.
4. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है, जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

इस साल मेन्स परीक्षा में 342691 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 48599 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे. 71020 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन से पास हुए थे, जबकि 82889 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास किए थे. मेन्स परीक्षा में इस साल कुल 60.23 फीसदी छात्र पास हुए थे. मेघाश्री ने टॉप किया था. पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी स्कोर करना पड़ता है.

Trending news