मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IPS) के कोर्सों के अलावा बीएएलएलबी, एलएलबी, बीएड, एमएड, एमपीएड, एमटेक, एमबीए, एमबीएआरडी, बीएफए, एमएफए, बीबीए, एमपीए कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली. इलाहाबाद विवि और संघटक कॉलेजों में प्रोफेशनल स्टडीज के कोर्सों और विधि के कोर्सों में प्रवेश के लिए मुहर लगा दी गई है. जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने के लिए एजेंसी का भी गठन कर लिया जाएगा. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. एक अग्रणी हिंदी दैनिक के मुताबिक एडमिशन को लेकर कुलपति की तरफ से 28 जून को बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में आवेदन प्रक्रिया सहित एडमिशन के लिए खर्च होने वाले बचट पर चर्चा की जाएगी.
इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IPS) के कोर्सों के अलावा बीएएलएलबी, एलएलबी, बीएड, एमएड, एमपीएड, एमटेक, एमबीए, एमबीएआरडी, बीएफए, एमएफए, बीबीए, एमपीए कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. माना जा रहा है कि समय कम होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन सिर्फ जुलाई तक ही स्वीकार किए जाएंगे. वहीं, एंट्रेंस एग्जाम मिड अगस्त में आयोजित किया जा सकता है. जबकि रिजल्ट भी अगस्त के आखिरी में जारी किया जा सकता है.
Assam Rifles Rally 2021: स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
जबकि 15 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है. इलाहाबाद विवि में एडमिशन की सोच रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
WATCH LIVE TV