नई दिल्ली. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से हिंदी विभाग में सत्र 2021-22 के तहत एमए प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में गड़बड़ी की बात मान ली गई है. छात्रों की शिकायत पर मामले की जांच के बाद विवि ने कहा है कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है. इसलिए विवि की तरफ से दोबारा परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रो. कृपाशंकर पांडेय, अध्यक्ष, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी कर अंकपत्र की मूल प्रति विभाग में आज जमा करने को गया है. साथ ही परिणाम नए सिरे से जारी करने की बात कही है.


दरअसल, छात्रों ने विभाग के एक एसोसिएट प्रोफेसर और क्लर्क पर लापरवाही का आरोप लगाया था. छात्रों ने आरोप में कहा था कि उन्होंने प्रथम सेमेस्टर में कम नंबर दिए गए हैं. छात्रों का कहना था कि प्रथम सेमेस्टर के अंक अधिन्यास के जरिए दिए जाने थे, लेकिन ऐसा नहीं कर शिक्षकों ने बहुत कम अंक देकर परिणाम जारी कर दिया.साथ ही इन अंकों को मार्कशीट में भी नहीं दर्शाया गया था.


आज शाम तक मूल अंक पत्र जमा करने के निर्देश
विभागाध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर पांडेय ने गड़बड़ी स्वीकार करते हुए हिंदी विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर 2021-22 के सभी विद्यार्थियों को अंकपत्रों में त्रुटि आने के कारण एमए प्रथम सेमेस्टर 2021-22 के सभी विद्यार्थी अपने अंकपत्र की मूल प्रति 30 मार्च तक विभाग में जमा जमा करने के निर्देश दिया है. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो विभाग में अपनी मार्कशीट जमा कर दें.