MP के यूनिवर्सिटी-कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, उच्च शिक्षा विभाग ने किया यह एलान
Advertisement

MP के यूनिवर्सिटी-कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, उच्च शिक्षा विभाग ने किया यह एलान

उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना से स्थिति अभी नियंत्रण में है, ऐसे में शिक्षाविदों और एक्सपर्ट्स की तरफ से भी ऑफलाइन एग्जाम कराने की सलाह दी गई है. कुछ कॉलेजों में ऑफलाइन एग्जाम शुरू भी हो गए हैं. 

MP के यूनिवर्सिटी-कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, उच्च शिक्षा विभाग ने किया यह एलान

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक ओर जहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी के छात्र ऑफलाइन एग्जाम कराने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएंगी. छात्रों को संबंधित कॉलेजों और विवि में जाकर ही परीक्षा देनी होगी. वहीं, अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम नहीं दे पाता है तो उसको एक और मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्रों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएंगी. 

हालांकि, इसके लिए छात्रों को संबंधित कारण बताना होगा. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक पिछले वर्ष यानि कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूर ऑनलाइन परीक्षाएं हुईं थीं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा.  क्योंकि अगर ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किए जाएंगे, तो डिग्री की वैल्यू खत्म हो जाएगी. 

उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना से स्थिति अभी नियंत्रण में है, ऐसे में शिक्षाविदों और एक्सपर्ट्स की तरफ से भी ऑफलाइन एग्जाम कराने की सलाह दी गई है. कुछ कॉलेजों में ऑफलाइन एग्जाम शुरू भी हो गए हैं. 

 

Trending news