UP: स्कूली छात्रों के पैरेंट्स के अकाउंट में पैसे भेजेगी सरकार, जानें क्यों?
Advertisement

UP: स्कूली छात्रों के पैरेंट्स के अकाउंट में पैसे भेजेगी सरकार, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Sarkar) की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है. इसके तहत यूपी सरकारी स्कूल क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्वेटर्स और स्कूल बैग दिए जाते थे. यूपी सरकार द्वारा ये सभी चीजें संबंधित स्कूलों को दी जाती थीं. फिर स्कूल बच्चों के बीच इन्हें वितरित करते थे.

UP: स्कूली छात्रों के पैरेंट्स के अकाउंट में पैसे भेजेगी सरकार, जानें क्यों?

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के करोड़ों अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि यूपी सरकार अभिभावकों के बैंक अकाउंट में कुछ पैसे भेजने वाली है. यह राशि करीब 1.6 करोड़ स्टूडेंट्स के पैरेंट्स के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया है. हालांकि, इसका लाभ उन्हीं पैरेंट्स को मिलेगा, जिनके बच्चे यूपी के सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 8वीं तक में पढ़ाई कर रहे हैं.

इसलिए सरकार भेज रही है पैसा
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Sarkar) की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है. इसके तहत यूपी सरकारी स्कूल क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्वेटर्स और स्कूल बैग दिए जाते थे. यूपी सरकार द्वारा ये सभी चीजें संबंधित स्कूलों को दी जाती थीं. फिर स्कूल बच्चों के बीच इन्हें वितरित करते थे.

लेकिन, अब यूपी सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि इस प्रक्रिया में स्कूल का पार्ट हटा दिया जाएगा. यानी अब स्कूलों द्वारा यूनिफॉर्म, बैग्स, आदि नहीं दिए जाएंगे. स्कूल यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, स्वेटर, बैग खरीदने की जिम्मेदारी बच्चों के अभिभावकों की ही होगी. इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे.

800 करोड़ रुपए का दिया जाएगा फंड
यूपी सरकार ने कहा है कि इस योजना के लिए करीब 1800 करोड़ रुपए का फंड दिया जाएगा. इन्हें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी (DBT) के जरिए राज्य के करीब 1.6 करोड़ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news