BSEH Exam 2022: 6 लाख स्टूडेंट्स ध्यान दें, शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के सिलेबस में किया बड़ा बदलाव
Advertisement

BSEH Exam 2022: 6 लाख स्टूडेंट्स ध्यान दें, शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के सिलेबस में किया बड़ा बदलाव

BSEH 10th-12th Exam 2022: शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि इस बार 10वीं कक्षा में साढ़े तीन लाख और 12वीं कक्षा में सवा दो लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 

BSEH Exam 2022: 6 लाख स्टूडेंट्स ध्यान दें, शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के सिलेबस में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: Haryana Board Exam 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस को देखते हुए 10वीं-12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के सिलेबस में 30 परसेंट की कटौती कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि इस बार 10वीं कक्षा में साढ़े तीन लाख और 12वीं कक्षा में सवा दो लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 

ऑफलाइन होंगे बोर्ड एग्जाम 
शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि बोर्ड द्वारा इस बार ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. विभाग द्वारा बोर्ड एग्जाम की डेट जारी नहीं की गई है, कोरोना को देखते हुए कहा गया है कि एग्जाम के दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

कोरोना को देखते हुए ही एग्जाम के सिलेबस में 30 परसेंट की कटौती की गई है. 

ये रहेगा एग्जाम पैटर्न
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के सभी सब्जेक्ट का सिलेबस जारी कर दिया गया है. 100 नंबर के पेपर में 80 नंबर रिटन एग्जाम और 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय होंगे. 

पेपर में 40 नंबरों के वैकल्पिक प्रश्न रहेंगे. अति लघुत्तरीय, लघुत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक सिलेक्शन का ऑप्शन दिया जाएगा. निबंध वाले प्रश्नों की संख्या कम रहेगी, स्टूडेंट्स को नए प्रारूप के मॉडल पेपर वेबसाइट पर दे दिए गए हैं. वहां से भी तैयारी की जा सकती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news