Career Option: ये कोर्स करके साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में बनाएं करियर, लाखों में होगी कमाई
Advertisement

Career Option: ये कोर्स करके साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में बनाएं करियर, लाखों में होगी कमाई

साइबर क्राइम के अंदर हैकिंग और ब्लैक मेलिंग, स्टॉकिंग, कॉपीराइट, क्रेडिट कार्ड चोरी, फ्रॉड और पोर्नोग्राफी जैसे अपराध आते हैं. जिसकी रोकथाम के लिए साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ की समझ रखने वाले प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है. 

Career Option: ये कोर्स करके साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में बनाएं करियर, लाखों में होगी कमाई

नई दिल्ली. संचार क्रांति ने हमारी पूरी जीवन शैली को बदलकर रख दिया है. आज का दौर सोशल मीडिया और डिजिटलाइजेशन का दौर है. यही कारण है कि कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट आज हमारी सबसे बड़ी जरूरतों में शामिल है. जिसकी वजह से साइबर क्राइम भी बढ़ गए हैं. साइबर क्राइम रोकने के लिए अलग-अगल देशों में अलग-अलग कानून है.

साइबर क्राइम के अंदर हैकिंग और ब्लैक मेलिंग, स्टॉकिंग, कॉपीराइट, क्रेडिट कार्ड चोरी, फ्रॉड और पोर्नोग्राफी जैसे अपराध आते हैं. जिसकी रोकथाम के लिए साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ की समझ रखने वाले प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है. 

यही कारण है कि अब साइटबर एक्सपर्ट की भी मांग बढ़ गई है. साइबर एक्सपर्ट के प्रोफेशनल को पैसे के साथ-साथ इज्जत भी मिलती है. आने वाले समय में नेटवर्क सिक्योरिटी या साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाने के लिए बहुत ऑप्शन होंगे. तो आइए हम आपको उन कोर्सों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करके आप साइबर लॉ के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.

इन कोर्सों को करके साइबर लॉ के क्षेत्र में बना सकते हैं करियर
-बीटेक एलएलबी- 05 साल का कोर्स
-बीए एलएलबी साइबर लॉ स्पेशलाइजेशन- 05 साल का कोर्स है
-साइबर लॉ में एलएलएम- 01 साल का कोर्स है
-मास्टर ऑफ साइबर लॉ- 02 साल का कोर्स है
-एमटेक इन साइबर लॉ- दो साल का कोर्स है
-डिप्लोमा इन साइबर लॉ- 01 साल का कोर्स
-पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ- एक साल का कोर्स

कोर्स के बाद इन क्षेत्र में मिलेंगी नौकरियां
देशभर में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके पीछे का कारण लोगों द्वारा कई गतिविधियां जैसे- पैसे का लेन-देन आदि ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें लोगों की एक गलती का फायदा उठाकर साइबर शातिर उन्हें चुना लगा देते हैं.

जिसकी सिक्योरिटी को साइबर एक्सपर्ट मजबूत करते हैं. सिक्योरिटी इंजीनियर फायरवॉल मेंटेन करता है. साथ ही राउटर और नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स की जांच करता है. इस फील्ड में नौकरी की डिमांड बहुत ज्यादा है. मौजूदा समय में इस फील्ड में जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल को 5 से 6 लाख रुपए की सैलरी आसानी से मिल जाती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news