Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE 10th Board Exam Cancelled) कर दी हैं. सीबीएसई (CBSE Board Exam 2021) की देखादेखी आईसीएसई (ICSE Board Exam 2021) व कई राज्य बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. ऐसे में इन छात्रों को इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) और प्रोजेक्ट वर्क (Project Work) के आधार पर 11वीं में प्रमोट (11th Admission Process) करने की तैयारी चल रही है.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exam 2021) ने 10वीं के सभी छात्रों को ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया प्रोसेस (Objective Criteria Process) के तहत पास करने का निर्णय लिया है. इसमें छात्रों को उनकी सालभर की परफॉर्मेंस, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किए जाने की योजना बन रही है. जहां छात्र पहले सिर्फ रिजल्ट को लेकर ही परेशान थे, वहीं अब 11वीं में एडमिशन (11th Admission Process) की तैयारी शुरू होने पर अपने सब्जेक्ट्स (Subject Selection) को लेकर भी स्ट्रेस में हैं.
यह भी पढ़ें- इस वजह से बहुत परेशान हैं कक्षा 12वीं के छात्र, कौन देगा उनके सवालों के जवाब?
सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) समेत ज्यादातर बोर्ड्स में 10वीं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को 11वीं में विषय चुनने की छूट दी जाती है. आमतौर पर उनके रिजल्ट के बेसिस पर ही तय होता है कि वे कला (Arts) विषय लेंगे, विज्ञान (Science) या फिर कॉमर्स (Commerce). अब अगली कक्षा में प्रमोट होने वाले छात्रों को इस बात की चिंता सता रही है कि उन्हें उनकी पसंद का सब्जेक्ट मिलेगा या नहीं. छात्रों और अभिभावकों में सब्जेक्ट सेलेक्शन (Subject Selection) को लेकर संशय बरकरार है.
यह भी पढ़ें- 15 मई तक स्थगित हुई CBSE 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, नई तारीख का इंतजार
कई करियर काउंसलर (Career Counselor) की राय मानें तो छात्रों को कभी भी अंकों को पैमाना बनाकर सब्जेक्ट का सेलेक्शन नहीं करना चाहिए. उन्हें अपने व्यक्तित्व (Personality), अभिरुचि (Interest) और ऑक्यूपेशनल थीम (Occupational Theme) के आधार पर सब्जेक्ट चुनना चाहिए. उनके भविष्य के लिए यही बेहतर रहेगा.
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO