Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई, CBSE) ने सत्र 2021-22 से कक्षा 9वीं-12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न (CBSE Exam Patterm 2021-22) में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव इसी सेशन से लागू होगा. इसकी जानकारी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से संबद्ध सभी स्कूलों को भेज दी गई है. बोर्ड की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) में अब शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन-आंसर 10 फीसदी कम पूछे जाएंगे (CBSE Board Syllabus 2021).
अभी तक 10वीं कक्षा में 70 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे. वहीं 12वीं में 60 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहते थे. लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें 10 फीसदी कम कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) में क्षमता बेस्ड प्रश्न जोड़े गए हैं. यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत किया गया है.
यह भी पढ़ें- 56 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल, यूपी बोर्ड परीक्षा हुई तो कम पड़ सकते हैं केंद्र
स्टूडेंट्स में सोचने-समझने की क्षमता का सही विकास हो, इसके लिए अब 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में क्षमता बेस्ड प्रश्नों के जवाब देने होंगे. इसमें 9वीं और 10वीं कक्षा में 30 फीसदी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 20 फीसदी क्षमता वाले प्रश्न रहेंगे. अभी तक क्षमता बेस्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते थे.
बोर्ड के एकैडमिक डायरेक्टर डॉ. जोसफ इमैनुअल की मानें तो बदले हुए नए पैटर्न पर ही सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी किए जाएंगे. इसी पैटर्न पर अब स्कूलों को पढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. इससे छात्रों को अभी से इसकी जानकारी मिल पाएगी और वे बेहतर तैयारी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स; बिना परीक्षा के कौन सी स्ट्रीम चुनें 10वीं के छात्र?
1. क्षमता बेस्ड प्रश्न 30 फीसदी रहेंगे (इनमें मल्टीपल च्वाइस, केस स्टडी, इंटीग्रेटेड टाइप प्रश्न रहेंगे).
2. 20 अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे.
3. लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 फीसदी से घटा कर अब 50 फीसदी पूछे जाएंगे.
1. क्षमता बेस्ड प्रश्न 20 फीसदी रहेंगे (इनमें केस स्टडी, मल्टीपल च्वाइस, इंटीग्रेटेड प्रकार के प्रश्न शामिल रहेंगे).
2. 20 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे.
3. लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अब 70 फीसदी से घटा कर 60 फीसदी कर दिए गए हैं.