CBSE Board Syllabus 2021: बोर्ड ने बदला 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं का सिलेबस, अब इस तरह आएंगे प्रश्न
Advertisement
trendingNow1889025

CBSE Board Syllabus 2021: बोर्ड ने बदला 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं का सिलेबस, अब इस तरह आएंगे प्रश्न

CBSE Board Exam 2021 Latest Update: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) में बदलाव किया है. यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत किया गया है.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई, CBSE) ने सत्र 2021-22 से कक्षा 9वीं-12वीं के प्रश्न पत्र पैटर्न (CBSE Exam Patterm 2021-22) में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव इसी सेशन से लागू होगा. इसकी जानकारी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से संबद्ध सभी स्कूलों को भेज दी गई है. बोर्ड की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) में अब शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन-आंसर 10 फीसदी कम पूछे जाएंगे (CBSE Board Syllabus 2021).

  1. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव
  2. 9वीं-12वीं कक्षा तक के लिए जारी होंगे नए सैंपल पेपर
  3. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हुआ फैसला

बोर्ड परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

अभी तक 10वीं कक्षा में 70 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे. वहीं 12वीं में 60 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहते थे. लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें 10 फीसदी कम कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) में क्षमता बेस्ड प्रश्न जोड़े गए हैं. यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत किया गया है.

यह भी पढ़ें- 56 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल, यूपी बोर्ड परीक्षा हुई तो कम पड़ सकते हैं केंद्र

ऐसा होगा 9वीं और 11वीं का पैटर्न

स्टूडेंट्स में सोचने-समझने की क्षमता का सही विकास हो, इसके लिए अब 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में क्षमता बेस्ड प्रश्नों के जवाब देने होंगे. इसमें 9वीं और 10वीं कक्षा में 30 फीसदी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 20 फीसदी क्षमता वाले प्रश्न रहेंगे. अभी तक क्षमता बेस्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते थे.

जल्द जारी होंगे नए सैंपल पेपर

बोर्ड के एकैडमिक डायरेक्टर डॉ. जोसफ इमैनुअल की मानें तो बदले हुए नए पैटर्न पर ही सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी किए जाएंगे. इसी पैटर्न पर अब स्कूलों को पढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. इससे छात्रों को अभी से इसकी जानकारी मिल पाएगी और वे बेहतर तैयारी कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स; बिना परीक्षा के कौन सी स्ट्रीम चुनें 10वीं के छात्र?

9वीं और 10वीं का परीक्षा पैटर्न (CBSE Exam Pattern 2021 Class 9th and 10th)

1. क्षमता बेस्ड प्रश्न 30 फीसदी रहेंगे (इनमें मल्टीपल च्वाइस, केस स्टडी, इंटीग्रेटेड टाइप प्रश्न रहेंगे).
2. 20 अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे.
3. लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 फीसदी से घटा कर अब 50 फीसदी पूछे जाएंगे.

11वीं और 12वीं का परीक्षा पैटर्न (CBSE Exam Pattern 2021 Class 11th and 12th)

1. क्षमता बेस्ड प्रश्न 20 फीसदी रहेंगे (इनमें केस स्टडी, मल्टीपल च्वाइस, इंटीग्रेटेड प्रकार के प्रश्न शामिल रहेंगे).
2. 20 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे.
3. लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अब 70 फीसदी से घटा कर 60 फीसदी कर दिए गए हैं.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news